शब्बीर अहमद, भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अधिकारियों की रिपोर्ट पर जताई आपत्ति हैं। कुपोषण (malnutrition) की गलत सर्वे रिपोर्ट (wrong survey report) देने पर फटकार लगाई है। फील्ड के अधिकारी सरकार को गलत रिपोर्ट दे रहे है। विभाग ने कुपोषण की सर्वे रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ‘कुपोषण बच्चों की स्थिति सुधारने के लिए नियमों का पालन करने’ अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
दरअसल, बच्चों में कुपोषण कम करने और ‘सुपोषित मध्यप्रदेश’ की अवधारणा को फलीभूत करने हेतु जन्म से 6 वर्ष के सभी बच्चों का निरंतर शारीरिक माप (वजन एवं लम्बाई उंचाई) लेकर कुपोषण का चिहांकन अत्यंत आवश्यक है। इस संदर्भ में संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक माह “दिनांक 11 से आगामी 10 कार्य दिवस तक – ‘मासिक शारीरिक माप दिवसों का आयोजन कर बच्चों के वज़न एवं लम्बाई-ऊंचाई का गुणवत्तापूर्वक माप लिए जाने हेतु संदर्भित पत्रों के द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। विगत माहों के शारीरिक माप संबंधित आंकड़ों से ‘परिलक्षित हो रहा है कि विभिन्न कारणों से गुणवत्तापूर्ण शारीरिक माप दिवसों का योजनाबद्ध तरीके से आयोजन नहीं किया जा रहा है।
आदेश में कहा गया- विगत माहों के शारीरिक माप दिवसों के आंकड़ों के विश्लेषण में पाया गया है कि कई सेक्टर द्वारा शून्य SAM या शून्य MAM बच्चे रिपोर्ट लगातार किए गए हैं जोकि व्यवहारिक नहीं है एवं अस्वीकार्य है। इस संदर्भ में संचालनालय द्वारा पूर्व में भी पत्र जारी किए गए हैं।
माह अप्रैल 2023 में ‘मासिक शारीरिक माप दिवसों’ का आयोजन दिनांक 11 अप्रैल से प्रारम्भ कर आगामी 10 कार्यदिवसों में किया जाना है। सभी संभागीय संयुक्त संचालक दिनांक 11 अप्रैल 2023 से आगामी 10 कार्यदिवस के दौरान शारीरिक माप गतिविधि की आंगनवाड़ी स्तर पर भ्रमण कर गुणवत्ता की निगरानी एवं समीक्षा करेंगे। योजनाबद्ध तरीके से ‘मासिक शारीरक माप दिवसों” अंतर्गत निम्न कार्यवाही एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
OMG! रोजगार सहायक के 4 बाप, अपने भाईयों के ससुरों को बनाया मां का पति, जानिए क्या है पूरा मामला ?
- संभाग अंतर्गत सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं परियोजना अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर शारीरिक माप गतिविधि के निगरानी हेतु भ्रमण प्लान/कार्ययोजना संकलित कर संचालनालय को 07 अप्रैल 2023 तक सांझा करें।
- आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा आंगनवाडी केंद्र केत्र के सभी ज्म से 6 वर्ष के बच्चों की सूची तैयार की जाएगी। कुल बच्चों की संख्या अनुसार प्रत्तेक दिन 5 से अधिकतम ।5 बच्चों का ही गुणवत्तपूर्वक शारीरिक माप (वज्न एवं लम्बाई उंचाई) ली जाकर बच्चों के देखभाल कर्ता को भी अवगत करावा जाए।
- शारीरिक माप दिवसों के दौरान प्रत्येक दिवस में शारीरिक माप (वजन एवं लंबाई/ऊंचाई) की वास्तविक जानकारी उसी दिवस में ही कार्यकर्ता द्वारा पोषण ट्रैकर में संबंधित बच्चे की जानकारी प्रविष्ट किया जाए। साथ ही रिपोर्टेड आंकड़ों की माह अप्रैल 2023 के MPR में प्रविष्टि प्रविष्ट आंकड़ों से एकरूपता सुनिश्चित करेंगे।
- प्रत्येक दिवस संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारE किए गए भ्रमण की आंगनवाड़ी वार जानकारी प्रत्येक दिन संलग्न प्रपत्र (परिशिष्ट -1) में संचालनालय को दिवसवार जानकारी प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
- शून्य SAM या MAM बच्चे रिपोर्ट करे वाले सेक्टर क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर परियोजना अधिकारीएवं पर्यवेक्षक द्वारा शारीरिक माप (वजन एवं लंबाई ऊँचाई) की प्रक्रिया पुनः करवा कर आंकड़ों की सत्यता सुनिश्चित की जाएगी। शून्य SAM या MAM बच्चे रिपोर्ट किए जाने पर अन्य स्वतंत्र संस्था/सहयोगी पार्टनर से आंकड़ों का सत्यापन की कार्यवाही की जाएगी।
- पर्यवेक्षक विशेष रूप से ध्यान देवें कि MIS पोर्टल पर माह अप्रैल 2023 के MPR में प्रत्येक केंद्र द्वारा रिपोर्ट किए गए आंकड़े सटीक एवं सही हों। सेक्टर में माह अप्रैल 2023 में शारीरिक माप दिवसों के आयोजना उपरान्त MPR अंतर्गत संबंधित शारीरिक माप की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें।
- आंकड़ों की शुद्धा एवं सत्यता की पुष्टि रिपोर्टिंग से पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं संभाग स्तर से भी की जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक