भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (teachers training program) में बड़ा ऐलान किया है। शिवराज सरकार ने कांग्रेस सरकार का एक और फैसला बदल दिया है। दरअसल, सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि एमपी में शिक्षकों को अब पहले साल 70 प्रतिशत और दूसरे साल से 100 प्रतिशत सैलरी (salary) दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सैलरी को चार हिस्सों में बांटना मुझे न्याय नहीं लगता है।
इस फैसले के बाद अब तक मध्यप्रदेश में नव नियुक्त शिक्षकों को पहले साल 70%, दूसरे साल 80%, तीसरे साल 90% और चौथे साल 100 परसेंट वेतन का नियम था। लंबे समय से शिक्षक इस नियम को बदलने की मांग कर रहे थे। वहीं आज सीएम ने शिवराज सिंह ने 2018 में कांग्रेस सरकार के इस फैसले को बदल दिया है। अब सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को पहले साल 70 परसेंट और दूसरे साल 100 परसेंट सैलरी का भुगतान किया जाएगा।
शिवराज बोले- अगर मुख्यमंत्री नहीं होता तो शिक्षक बनता
मैं अगर मुख्यमंत्री नहीं होता तो शिक्षक ही होता, क्यों इससे बेहतर कोई काम नहीं है। आज कल मैं भाषण कम पढ़ाता जाता हूं, लाडली बहना योजना भी पढ़ा रहा हूं, क्यों कि मुझे लगता है कि जिंदगी को धन्य करने के लिए इससे अच्छा दूसरा कोई काम नहीं हो सकता। इसे मैं पूरी गंभीरता से कह रहा हूं।
पीएम मोदी ने की मध्यप्रदेश की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाने पर मध्यप्रदेश और सीएम शिवराज की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में मध्य प्रदेश ने बाजी मारी है। शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। मध्यप्रदेश 17वें नंबर से 5 वें नंबर पर आ गया। 12 अंकों की ऊंची छलांग लगाई, वो भी बिना किसी शोर के।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक