अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) आज सुबह भोपाल के एक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां 9 बजे के बाद भी डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ नहीं पहुंचे थे। इससे चिकित्सा शिक्षा मंत्री भड़क गए। उन्होंने मौके से ही सीएमएचओ को तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री सारंग सुबह 7 बजे से क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान वे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
शहर के वार्ड 70 के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस समय तक न तो डॉक्टर पहुंचे और न ही नर्सिंग स्टॉफ, जबकि उनके आने की टाइमिंग सुबह 9 बजे से है। दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र पर कई मरीज पहुंच चुके थे और डॉक्टर का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में मंत्री की नाराजगी बढ़ गई और वहां मौजूद स्टाफ को जमकर फटकार लगाई।
उन्होंने अस्पताल का अटेंडेंस रजिस्टर चेक किया और सीएमएचओ को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने गैर हाजिर डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मंत्री सारंग सुबह 7 बजे से अपनी विधानसभा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकले थे। इसी बीच वे स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक