राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को मंत्रियों के ध्वजारोहण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर में झंडावंदन करेंगे. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा में तिरंगा फहराएंगे. विधानसभा अध्यक्ष रीवा में राज्यपाल भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में ध्वजारोहण करेंगे.
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों में झंडा फहराने के लिए मंत्रियों और 20 जिलों में कलेक्टरों को अधिकृत किया गया है. जबलपुर में मंत्री गोपाल भार्गव, उज्जैन में जगदीश देवड़ा, ग्वालियर में तुलसी सिलावट, विजय शाह नरसिंहपुर में और कमल पटेल खरगौन में झंडा फहराएंगे.
मंत्री बिसाहूलाल- मंडला, यशोधरा राजे सिंधिया-देवास, मीना सिंह- अनूपपुर, गोविंद सिंह राजपूत-भिंड, होशंगाबाद में बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग- टीकमगढ़, डॉक्टर प्रभुराम चौधरी सीहोर, महेन्द्र सिंह सिसोदिया- शिवपुरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर-गुना, बुरहानपुर में प्रेम सिंह पटेल, ओम प्रकाश सकलेचा- सिवनी, उषा ठाकुर- खंडवा, अरविंद भदौरिया- सागर, डॉ.मोहन यादव- राजगढ़, हरदीप सिंह डंग- बड़वानी, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव-मंदसौर, भारत सिंह कुशवाह- श्योपुर, इंदर सिंह परमार- बैतूल, राम खेलावन पटेल- शहडोल, राम किशोर कांवरे- पन्ना, बृजेंद्र सिंह यादव- शाजापुर, सुरेश धाकड़- दतिया और ओपीएस भदौरिया रतलाम में झंडा फहराएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक