कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने जबलपुर में कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह ने ट्रेंड पकड़ लिया है. दिग्विजय सिंह को अपने व्यवहार के बारे में विचार करना चाहिए.

दरअसल, मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जबलपुर पहुंचे थे. इस दौरान मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात और सीएम हाउस के बाहर पर धरना देने पर कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह इस तरह की हरकतें करते हैंं. उनको अपने व्यवहार के बारे में विचार करना चाहिए. क्योंकि दिग्विजय सिंह दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि कैसे मुलाकात होती है और कैसे समय लिया जाता है.

वहीं कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर मोहन यादव ने कहा कि सौ फीसदी कांग्रेस में गुटबाजी है, यही वजह है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ को क्रॉस कर दिग्विजय सिंह लीड लेना चाहते हैं. कांग्रेस नेता आपस में लड़ रहे हैं.

‘एमपी में ऑफलाइन मोड़ पर होगी परीक्षा’

वहीं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक बार फिर साफ किया कि मध्यप्रदेश में परीक्षाएं हर हाल में ऑफलाइन मोड़ पर ही आयोजित होगी. उच्च शिक्षा मंत्री के मुताबिक शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर को बनाए रखना इस समय सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि बच्चों को केवल डिग्रियां ही नहीं बांटा जा सकता. आज प्रतिस्पर्धा का वक्त है इसलिए बच्चों के भविष्य को देखते हुए ऑफलाइन परीक्षाएं करवाई जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus