अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश हवाई यात्रा से तीर्थ यात्रा करवाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने आज 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को भोपाल (Bhopal) एयरपोर्ट से प्रयागराज (Prayagraj) के लिए रवाना किया। इस दौरान पहली बार तीर्थ दर्शन करने जा रहे यात्री भावुक दिखाई दिए। तीर्थ यात्रियों ने सीएम को आशीर्वाद देकर खूब प्यार लुटाया।
तीर्थ यात्रियों ने कहा- सरकार ने हमारी इच्छा पूरी कर दी
रवानगी से पहले सीएम शिवराज ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री प्रभुराम चौधरी, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, विष्णु खत्री भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने ने बोर्डिंग पास देकर यात्रियों को रवाना किया। पहली फ्लाइट में 24 पुरूष और 8 महिलाएं दर्शन के लिए रवाना हुई। तीर्थ यात्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे बेटे है और उन्होंने वो कर दिखाया जो हमने कभी नहीं सोचा था। उम्र के अंतिम पड़ाव में सरकार ने हमारी सारी इच्छा पूरी कर दी। सीएम शिवराज को कहा कि हमारा बेटा हजारों साल जीये।
मुख्यमंत्री बोले- मेरा जीवन धन्य हो गया
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि एक सपना आज पूरा हुआ है। बीजेपी ने तय किया की अपने बुजुर्गों को हवाई यात्रा के ज़रिये तीर्थ यात्रा करवाएंगे। अनेकों स्थान हमने तीर्थ में जोड़े है। मरने के पहले सबकी तीर्थ करने की इच्छा होती है, क्योंकि उससे जीवन सफल हो जाता है। मेरे बुजुर्ग प्रयागराज जाएंगे। तीनों पवित्र नदियों का दर्शन करेंगे मैं सबको शुभकामना देता हूं। इन बुजुर्गों ने कभी हवाई यात्रा नहीं की थी, पहली बार हवाई जहाज़ से तीर्थ यात्रा करने जा रहे हैं। पहले हवाई जहाज़ उड़ते देखते थे, अब कह रहे हैं कि हम उसमें खुद उड़कर जा रहे हैं। मेरा मन भावनाओं से भरा हुआ है। अपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाकर मुझे लग रहा है कि मेरा भी जीवन धन्य हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक की इच्छा होती है की मृत्यु के पहले एक बार तीर्थ दर्शन करके आए, जो संपन्न है वो अपने पैसों से चले जाते हैं, लेकिन मध्यमवर्गीय परिवार और गरीब भाई बहन के दर्शन करने नहीं जा पाते हैं। एक बार बुजुर्ग पंचायत हमने बुलायी थी तो हम बात कर रहे थे तो बुजुर्ग ने मुझसे बोला बेटा मरने के पहले तीर्थ दर्शन करवा दें। उसी से ये विचार उत्पन्न हुआ कि बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवानी चाहिए।
अगली फ्लाइट में दादा दादी दोनों साथ जाएंगे- CM शिवराज
2102 में हमने तीर्थ यात्रा शुरू की आज हवाई जहाज़ से लेकर जा रहे हैं। मैं तो विनम्र और बेटा हूं और मुझे मेरे माता और पिता की सेवा करनी है। उनको दर्शन करवा के मन में आनंद होता है। उनका जीवन में धन्य हो रहा है और हमारा भी पहले एक गलत नियम बन गया था शायद इसलिए बनाया कि एक जाए। हर परिवार कवर हो जाए। लेकिन हम और पैसे की व्यवस्था करेंगे दादा जाए तो दादी भी जाएं। माता जाएं और पिता भी जाए इसलिए अब अगली उड़ान से जोड़े से तीर्थयात्रा होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) के तहत प्रदेश के 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। यह उड़ान 19 जुलाई तक लगातार जारी रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक