अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस हेड क्वार्टर (Police Head Quarter) ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों (Superintendents of Police) को सुरक्षा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए असामाजिक तत्व चुनावी साल में सांप्रदायिक गतिविधियां फैला सकते हैं। इसे लेकर तमाम जिलों के बड़े पुलिस अधिकारियों को सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं पीएचक्यू (PHQ) के निर्देश के बाद भोपाल (Bhopal) के बड़े पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक की हैं। आगामी त्योहार ईद-उल-जुहा (बकरीद) को दृष्टिगत रखते हुए धर्मगुरुओं/मौलवियों, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय में मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।

बकरीद के लिए एमपी वक्फ बोर्ड की एडवाइजरी: कुर्बानी और नमाज को लेकर दिए ये निर्देश

इस बैठक में सामाजिक संगठनों को त्योहारी सीजन और चुनावी साल होने के चलते सभी धार्मिक त्यौहारों पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। त्योहारों को सौहार्द्र, भाईचारे और शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों ने अपील की। इसके साथ ही रोजाना पुलिस सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) पर निगाह रखी जाएगी। सोशल नेटवर्किंग साइट की मॉनिटरिंग तेज होगी।

AIMIM ने दिग्विजय सिंह को लिखी चिट्ठी: PCC में बकरे की कुर्बानी देने की मांग, कहा- मोहब्बत की दुकान खुली है, हनुमान चालीसा पाठ हो सकता है तो नमाज क्यों नहीं ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus