अमृतांशी जोशी, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ (Kamal Nath) के आपत्तिजनक पोस्टर (Poster) पर वार-पलटवार शुरू हो गया है। कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) भड़क गए। उन्होंने कहा कि हर चीज भाजपा पर क्यों डालते हो, इससे बीजेपी का क्या लेना देना है। वहीं कांग्रेस (Congress) इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराएगी।

दरअसल, राजधानी भोपाल (Bhopal) के मनीषा मार्केट (Manisha Market) और शैतान सिंह चौराहा (Shaitan Singh Chauraha) पर बड़ी संख्या पोस्टर लगे दिखे। जिसमें घोटालों का जिक्र करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ को वांडेट और करप्शन नाथ बताया गया है। इतना ही नहीं कई पोस्टर में तो क्यूआर कोड (QR code) भी लगे है जिसपर लिखा है कि स्कैम से बचने के लिए स्कैन करें! यह पोस्टर किसने लगाए हैं, फिलहाल अज्ञात है। वहीं कांग्रेस ने इसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चाल बताया है।

एमपी में लगे पीसीसी चीफ के पोस्टर: कमलनाथ को बताया WANTED और करप्शन नाथ, घोटालों का किया जिक्र, कांग्रेस बोली- ये बीजेपी की चाल

नेता प्रतिपक्ष बोले- यह बीजेपी का षड्यंत्र

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि यह बीजेपी का षड्यंत्र है। पोस्टर लगाने वाले बीजेपी के नहीं तो सरकार उच्च स्तरीय जांच करवाएं। 15 महीने में कमलनाथ ने प्रशंसनीय कार्य किया है। 2023 में मुख्यमंत्री बनने के बाद और अच्छा काम करेंगे। अगर इस तरह से राजनीतिक प्रतिद्वंदिता चलती रहेगी, तो दूसरा पक्ष भी मजबूरी में कुछ करे तो बुराई नहीं होना चाहिए। जिला प्रशासन जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करे।

सत्ता जाने की घबराहट और बौखलाहट- अरुण यादव

अरुण यादव ने ट्वीट कर लिखा- बीजेपी द्वारा कमलनाथ के आपत्तिजनक पोस्टर लगाना बता रहा है कि भाजपा में घबराहट है, सत्ता जाते हुए दिख रही है तो बौखलाहट में आपत्तिजनक पोस्टर लगवा रहे हैं। मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि पोस्टर लगाने वालों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करें।

वीडी शर्मा ने किया पलटवार

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हर चीज BJP पर क्यों डालते हो, भाजपा का इससे क्या लेना देना है। उन्होंने कहा कि इन पोस्टर के बारे में हमें मीडिया के माध्यम से पता चला है। श्रीमान करप्ट नाथ अपना हाथ की पूरी चरित्त्रावाली QR कोड स्कैन करने पर दिख रही है। इसका मतलब कमलनाथ जी ही बता सकते हैं। ये पक्का है कि किसी पर इस प्रकार के टैग लगना इसका अर्थ है कि आप ये सब करते थे।

MP चुनाव की तैयारियां तेज: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, युवाओं का नाम जुड़वाने की सहयोग की अपील

वीडी शर्मा ने कहा कि आपने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में डुबोया था और उसका परिणाम है कि जनता इस रूप में उसका प्रकटीकरण कर रही है। इसका जवाब तो कमलनाथ को ही देना चाहिए कांग्रेस हमेशा केवल आरोप लगाने का काम करती है। मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह जी करप्ट नाथ हाथ कमलनाथ प्रदेश की जनता जानना चाहती है।

गृहमंत्री ने कसा तंज

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि फटा पोस्टर निकला जीरो। कमलनाथ जी लगे करप्शन नाथ के पोस्टर किसी आस्तीन के सांप ने तो नहीं लगाएं है। कांग्रेस को थाने जाने से पहले विचार जरूर करना चाहिए।

आपसी खींचतान का नतीजा- बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने ही कमलनाथ के पोस्टर लगवाएं हैं। भाजपा का पोस्टर से कोई लेना देना नहीं है। पोस्टर कांग्रेस की आपसी खींचतान का नतीजा है।

FIR दर्ज करवाएगी कांग्रेस

कांग्रेस इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराएगी। युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता हबीबगंज थाना पहुंचकर पोस्टर लगाने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus