सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सेंट्रल स्कूल में नमाज के बाद अब MVM कॉलेज परिसर में मजार पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आपत्ति जताई है. सांसद प्रज्ञा ने कमिश्नर को पत्र लिखा है. उन्होंने अनाधिकृत प्रवेश से कॉलेज के छात्र-छात्राओं और स्टाफ की सुरक्षा को खतरा बताया है.
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय (MVM) परिसर स्थित मजार पर आने वाले लोगों को लेकर आपत्ति जताई है. इस मामले में सांसद ने भोपाल कमिश्नर और कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की बात कही है. कमिश्नर को कॉलेज परिसर में अवांछित भीड़ के प्रवेश को रोकने के लिए शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है.
सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पत्र में लिखा है कि शासकीय मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य से प्राप्त पत्र मूलतः संलग्न है, जिसमें इन्होंने महाविद्यालय के उत्तर-पूर्व दिशा में नाले किनारे स्थित मजार पर लोगों के अवैध, असमय आगमन और कभी-कभी भीड़ जमा होने के दृष्टिगत महाविद्यालय की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का लेख किया है.
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आजान पर जताई आपत्ति, सुनिये क्या कुछ कहा
मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय नगर का प्रतिष्ठित महाविद्यालय है. यहां स्नातकोत्तर स्तर तक बालक और बालिकाएं को-एजुकेशन (सह-शिक्षा) अध्ययन करते हैं. महाविद्यालय परिसर में लोगों के अनाधिकृत प्रवेश के कारण विद्यार्थी और महाविद्यालयीन स्टाफ असुरक्षित हो गया है. इनमें भय व्याप्त है. मेरे द्वारा यह एक मीटिंग के बाद महाविद्यालय के निरीक्षण में पाया गया है.
BIG BREAKING: भोपाल और इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला
इस स्थिति के दृष्टिगत महाविद्यालय में अवांछित भीड़ का प्रवेश निषेध करने के लिए जल्द कार्रवाई करे. उसके बाद कार्रवाई से मुझे अवगत कराए. यह विषय अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है. इसलिए जल्द कार्रवाई करें. बता दें कि इससे पहले सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल के केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर भी आपत्ति जता चुकी है. सांसद प्रज्ञा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक