शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज रविवार को सियासत का सुपर संडे रहेगा। दरअसल, आज बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बड़े कार्यक्रम होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल और ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। तो वहीं कांग्रेस की आज दो बड़ी बैठक होगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विंध्य के दौरे पर रहेंगे।

कल ट्रेनिंग, आज फील्ड पर 230 बीजेपी विधायक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के बीजेपी विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है। गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के भाजपा विधायक आज से अपने प्रभार वाले विधानसभा में 7 दिन का प्रवास करेंगे। सभी विधायकों को अलग-अलग विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बाहरी विधायक 7 दिन में जनता और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। समाज के प्रभावशाली लोगों से भी मुलाकात करेंगे। रिपोर्ट तैयार कर सीधे अमित शाह को देंगे।

21 अगस्त को सीएम शिवराज का बड़ा कार्यक्रम: नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र करेंगे प्रदान, सीएम राइज स्कूल में होगा कार्यक्रम

कल एक निजी होटल में सभी विधायकों को ट्रेनिंग दी गई है। जिसमें विधायकों को किसी के दबाव में नहीं आने के साफ निर्देश दिए गए है। जो जमीनी रिपोर्ट वहीं बनाकर तैयार करें। प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कल विधायकों को निजी रिसोर्ट में ट्रेनिंग दी है।

कांग्रेस की बैठक

एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की आज दो बड़ी बैठक होगी। कैंपेन कमेटी और चुनाव समिति की बैठक होगी। सबसे पहले सुबह 10:00 बजे चुनाव समिति की मीटिंग होगी। इसके बाद 11:00 बजे चुनाव कैंपेन कमेटी की बैठक शुरू होगी। यह मीटिंग मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होगी। नियुक्ति के बाद दोनों कमेटियों की पहली बार बैठक हो रही है। जिसमें कैंपेन की रणनीति और चुनाव की प्लानिंग पर मंथन किया जाएगा।

20 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: भांग चंदन से बाबा महाकाल का दिव्य शृंगार, देखिए वीडियो

इस मीटिंग में चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह,सुरेश पचौरी, अरुण यादव, विवेक तन्खा, नकुलनाथ, सज्जन सिंह वर्मा, लक्ष्मण सिंह शामिल होंगे। कांग्रेस की इलेक्शन कैंपेन कमेटी में 40 सदस्य है। प्रदेश चुनाव समिति में 19 सदस्य है, 4 फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख शामिल है।

अरविंद केजरीवाल का सतना दौरा

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विंध्य के सतना दौरे पर रहेंगे। जहां वे गारंटियों का ऐलान करेंगे। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा। केजरीवाल टाउनहॉल कार्यक्रम में जनता से संवाद करेंगे। दिल्ली मॉडल पर मध्यप्रदेश में आप की चुनावी रणनीति तैयारी हो रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus