भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ग्रीष्मकालीन मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी (Purchase of moong at minimum support price) के लिए पंजीयन की तारीख (registration date) को बढ़ा दिया है। किसान अब 31 मई तक पंजीयन करा सकेंगे। पहले यह तारीख 19 मई तक थी। सीएम शिवराज ने प्रदेश के मूंग उत्पादक वाले जिलों के किसानों की मांग पर पंजीयन तिथि 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है।
प्रदेश में मूंग के अधिक उत्पादन वाले 32 जिलों में नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट और इंदौर में पंजीयन केंद्र खोले गए हैं।
कृषि मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal Patel) ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किसान भाईयों-बहनों के हित में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजीयन की तिथि 31 मई 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है।
किसानों का सुरक्षा कवच बनेगी सरकार– कमल पटेल
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि सरकार किसानों का सुरक्षा कवच बनेगी। प्रदेश सरकार एक-एक ब्याज का प्रीमियर भरवाएगी। इस बार किसान केंद्रों पर इक्ट्ठे होकर परेशान न हो इसलिए केंद्र की संख्या बढ़ाएंगे। 10 लाख 30 हजार मैट्रिक टन से भी ज्यादा खाद जमा कर लिया गया है।
खाद की कालाबाजारी करने वालों को चेतावनी
कमल पटेल ने कहा कि किसानों को जरूरत के हिसाब से उन्हें खाद का भंडारण किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं रहेंगी। इसके साथ ही खाद की कालाबाजारी (black marketing of fertilizers) करने वालों को चेतावनी दी है। कृषि मंत्री ने कहा कि कोई भी कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। सरकार इस बार कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक