राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सैम पित्रोदा के बयान को लेकर सियासत जारी है। कांग्रेस और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। बीजेपी ने कहा कि- कांग्रेस मध्य प्रदेश में सैम पित्रोदा की मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि-सैम पित्रोदा ने जो बयान दिया है वह भारत की संप्रभुता पर गहरी चोट कर रहा है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।

कांग्रेस में क्या चल रहा है बीजेपी को नहीं पता

बीजेपी प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने कहा कि- मध्य प्रदेश कांग्रेस में सैम पित्रोदा की मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है। सैम पित्रोदा की मानसिकता की ट्रेनिंग दी जा रही है। कांग्रेस नेताओं के इस तरह के बयान भी आने लगे हैं। बीजेपी कांग्रेस की करतूत को सफल नहीं होने देगी। बीजेपी के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा कि- बयान आया और हमने इस्तीफा लिया। बीजेपी न कांग्रेस को जानती है, कांग्रेस में क्या चल रहा है बीजेपी को यह भी नहीं पता। बीजेपी के नेता ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कटाक्ष किया था, लेकिन बीजेपी अपने नेता पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

कांग्रेस और राहुल गांधी को जवाब देगी

मीडिया से चर्चा में विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि सैम पित्रोदा ने जो बयान दिया है वह भारत की संप्रभुता पर गहरी चोट कर रहा है। इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार झूठ बोल रहे हैं जो उनके चरित्र को उजागर कर रहा है। इस चुनाव में देश की जनता सैम पित्रोदा, कांग्रेस और राहुल गांधी को गहराई से जवाब देगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H