शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सीएम सुबह 10.30 बजे कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद महिला स्व सहायता समूह को स्कूटी वितरण की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक 3 में शामिल होंगे। खरगोन जिले के बड़वाह से भीकनगांव तक सीएम यात्रा में शिरकत करेंगे।

शिवराज कैबिनेट बैठक

CM ने आज शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। यह बैठक सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। कैबिनेट बैठक में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़े वर्गों व निःशक्तजनों के बैकलॉग/कैरीफारवर्ड पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की समय-सीमा में वृद्धि को लेकर चर्चा होगी।

स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण, अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री अंत्योदय आवास योजना का नाम संशोधित कर “मुख्यमंत्री जन आवास योजना” करने की स्वीकृति दी जाएगी, मध्यप्रदेश मॉब लिचिंग पीडित प्रतिकर योजना, 2023 का प्रस्ताव, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में संशोधन का प्रस्ताव रखा जाएगा।

9 सितंबर महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप किया श्रृंगार, यहां देखें वीडियो

बिजली कटौती से अलर्ट

एमपी में बिजली गुल की शिकायतों के बीच आज बैठक बुलाई गई है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे मंत्रालय में विद्युत वितरण कंपनियों की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें बिजली विभाग की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू फीडरों पर विद्युत प्रदाय की स्थिति, विद्युत अधो-संरचना के संधारण व इसके लिये लगने वाली सामग्री की उपलब्धता की समीक्षा, रबी सीजन में भार वृद्धि के दृष्टिगत अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर/क्षमता वृद्धि की कार्य-योजना पर चर्चा, एक किलोवॉट तक के संयोजित भार वाले घरेलू कनेक्शन पर बकाया राशि स्थगित किये जाने की समीक्षा की जायेगी। कुछ दिन पूर्व बैठक कर सीएम शिवराज ने बिजली की समस्या को ठीक करने के दिये निर्देश थे।

एमपी आ सकते हैं यूपी के सीएम योगी

एमपी के चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री होगी। चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ का मध्य प्रदेश में अहम दौरा रहेगा। वे लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की निकलने वाली यात्रा में शामिल हो सकते है। 13 सितंबर को पालकी यात्रा निकलेगी। देवी अहिल्या उत्सव समिति को मुख्यमंत्री कार्यालय से हरी झंडी मिली है। देवी अहिल्याबाई होल्कर की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उज्जैन में राष्ट्रीय कार्यशाला

राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर प्रदेश सरकार बच्चों के बीच पहुंचेगी। प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के दो साल पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित होगा। आज उज्जैन में शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति और शिक्षाविद जुटेंगे। एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित होगी। चंद्रयान-3 से जुड़े स्पेस साइंटिस्ट् विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

कैलाश विजयवर्गीय बोले- कांग्रेस को निकालना चाहिए सिर फोड़ो यात्रा, बंगाल उपचुनाव में TMC की जीत पर कहा- वहां चुनाव नहीं, गुंडागर्दी होती है

असंगठित कर्मचारी की हड़ताल

प्रदेशभर के डेढ़ लाख असंगठित कर्मचारी आज से हड़ताल पर जाएंगे। राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में असंगठित कर्मचारी महाआंदोलन और महारैली करेंगे। 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपेगे। नियमितीकरण, सातवें वेतनमान का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति, 10 लख रुपय ग्रेजुटी, मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये का आर्थिक अनुदान, कलेक्टर दर का वेतन, पीएफ कटौती, बीमा, अवकाश, मेडिकल सुविधा को लेकर आंदोलन करेंगे।

महाविद्यालय अतिथि विद्वानों की महापंचायत

सरकार ने महाविद्यालय अतिथि विद्वानों की महापंचायत बुलाई है। 11 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास पर महाविद्यालय अतिथि विद्वानों की महापंचायत होगी। पिछले दो दशकों से अतिथि विद्वान अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे है। महापंचायत में CM शिवराज बड़ी सौगात दे सकते हैं।

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus