अमृतांशी जोशी,भोपाल/वेंकटेश द्विवेदी,सतना मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल (Bhopal) के मदरबुल फार्म में बाघ दिखने से दहशत का माहौल है। बाघ कुत्ते का शिकार करते हुए वन विभाग के नाइट विजन कैमरे में कैप्चर हुआ है। सतना (Satna) में एक तेंदुआ दबे पांव शहर के मुख्तियारगंज बरदडीह चौक के पास एक घर में घुस गया। तेंदुए के हमले से एक महिला घायल हो गई।

मदरबुल फार्म में बाघ

भोपाल के मदरबुल फार्म में बाघ देखा गया। वह वन विभाग के नाइट विजन कैमरे में कुत्ते का शिकार करते हुए कैमरे में तस्वीर कैद हुआ है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ का मूवमेंट दिन की बजाय रात में अधिक हो रहा है। वन अमला नगातार मैदानी पेट्रोलिंग कर टीम बाघ को ट्रेस करने में जुटी हुई है। मदरबुल फार्म में जाकर कर्मचारियों को रात को अकेले न जाने और बाड़ों में गाय-बछड़ों को रखने के बारे में बता रहे हैं ताकि वे दहशत में न आएं। फिलहाल विभाग की टीम पूरे इलाके में तीन शिफ्ट में अलग-अलग टीमें गश्त कर रही हैं।

Kanha National Park: बाघिन DJ और उसके शावक बने पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र, सड़क पार करती आई नजर, देखें VIDEO 

मुख्तियार गंज घुसा तेंदुआ

सतना जिले के मुख्तियारगंज बरदडीह चौक के पास एक घर में तेंदुआ घुसा आया। तेंदुए ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिससे महिला घायल हो गई। हमला कर तेंदुआ भाग गया। घायल महिला दुर्गावती को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम पहुंची। रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ मौके से भाग गया और एक मोहल्ले की एक गली में घूस गया। मुख्तियार गंज में दहशत का माहौल है।

Gwalior Zoo: बाघिन ‘दुर्गा’ के शावकों को बाड़े में किया गया रिलीज, देखने के लिए सैलानियों की उमड़ रही भीड़

सफल रेस्क्यू

वन विभाग और व्हाइट टाइगर सफारी की टीम ने 6 घंटे की भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद कर लिया है। जिला प्रशासन ने बताया तेंदुआ चित्रकूट के लगे जंगलों से रेलवे ट्रैक से होकर मुख्तियार गंज इलाके में पहुंच गया था। सूचना मिलने पर मौके पर वन अमले के साथ जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान स्थानीय लोगों का हुजूम टूट पड़ा। हालांकि लोग दहशत में रहे और तेंदुए के पकड़े जाने का इंतजार करते रहे। 6 घंटे की भारी मशक्कत के बाद तेंदुए को वाइट टाइगर सफारी और रेस्क्यू टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus