शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर चरम पर हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चार राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव एमपी के चुनावी रण में उतरेंगे। इसके साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और सांसद भी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।

PM मोदी का तूफानी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में मेगा शो करेंगे। PM मोदी सुबह 11 बजे दमोह, दोपहर 1.30 बजे गुना और शाम 4 बजे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

CM शिवराज सिंह

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9.55 बजे बडवानी के पानसेमल, 10.55 बजे सेंधवा के चचरिया, 11.50 बजे खरगौन के धूलकोट, दोपहर 12.45 बजे भीकनगांव के झिरनिया, दोपहर 1.40 बजे खंडवा के मांधाता, दोपहर 3.20 बजे राजगढ़ के जीरापुर, शाम 4.15 बजे चित्रकूट, शाम 5.10 बजे राजगढ़ के ब्यावरा, शाम 6.45 बजे कुरावर और शाम 7.45 बजे सीहोर के श्यामपुर में स्थानीय कार्यक्रमों और जनसभा को संबोधित करेंगे।

दुनिया की कोई ताकत लाड़ली बहनों का पैसा बंद नहीं कर सकती: कमलनाथ पर जमकर बरसे CM शिवराज, कहा- कपटनाथ कह रहे थे सिर्फ चुनाव तक पैसा आएगा लेकिन…

MP दौरे पर प्रियंका गांधी

एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के दौरे पर रहेंगी। जहां वे कांग्रेस के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगी।

  • प्रियंका गांधी दिल्ली से विशेष विमान से इंदौर के लिये प्रस्थान।
  • इंदौर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सांवेर(सभास्थल) के लिये प्रस्थान।
  • दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक – सांवेर, जिला इंदौर में रुचि सोया के सामने कांग्रेस प्रत्याशी रीना बौरासी सेतिया के समर्थन में जनसभा में संबोधन।
  • सांवेर, जिला इंदौर से खातेगांव, जिला देवास के लिये हेलीकॉप्टर से प्रस्थान।
  • दोपहर 2:00 बजे से 3.15 बजे तक – डाक बंगला मैदान खातेगांव, जिला देवास में कांग्रेस प्रत्याशी दीपक जोशी के समर्थन में जनसभा में संबोधन।
  • दोपहर 3.20 बजे हेलीकॉप्टर से खातेगांव से इंदौर के लिये प्रस्थान।
  • दोपहर 3.45 बजे इंदौर आगमन।
  • शाम 4:55 बजे इंदौर एक विधानसभा में आगमन।
  • शाम 5:00 बजे से 6:00 तक इंदौर एक विधानसभा में रोड शो करेंगी।

UP के CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे पन्ना, 12.45 बजे निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर, दोपहर 2.35 बजे उदयपुरा, दोपहर 3.30 बजे नरसिंहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई दोपहर 1 बजे झाबुआ जिले की पेटलावद विधानसभा के रायपुरिया में जनसभा, दोपहर 3.10 बजे शाजापुर विधानसभा की चौसला कुलमी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के समर्थन में निशा बांगरे की पहली जनसभा: BJP को लेकर दिया ये बड़ा बयान, कहा- बीजेपी और सिंधिया का खून खराब

असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा

असम के सीएम हेमंत बिस्वा 8 नवंबर को दोपहर 12 बजे खंडवा के ओंकारेश्वर के मांधाता में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे पंधाना में रोड शो और आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 6 बजे खंडवा में आमसभा को संबोधित करेंगे।

VD शर्मा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा सुबह 10 बजे छिंदवाडा में कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 1.15 बजे कटंगी, दोपहर 2.30 बजे बालाघाट के लांजी, शाम 4 बजे सिवनी के लखनादौन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 11.50 बजे गुना जिले के गुना विधानसभा, दोपहर 3.20 बजे उज्जैन के घटिया विधानसभा के उन्हेल, शाम 4.35 बजे देवास जिले के देवास विधानसभा, शाम 6.25 बजे देवास जिले के हाटपिपलिया और रात्रि 8.30 बजे इंदौर जिले की राऊ विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सुबह 11 बजे नर्मदापुरम विधानसभा के बाद्रांभान घाट पर नर्मदा पूजन करने के बाद नर्मदा मंदिर में नौका सभा करेंगी। दोपहर 3 बजे विवेकानंद घाट पर सभा और शाम 5.15 बजे सेठानी घाट पर सभा को संबोधित करेंगी।

ये लाचारी जीवन भर रहेगी! सड़क हादसे के बाद जांच कराने अस्पताल पहुंचे प्रहलाद पटेल, कहा- बाइक सवार की जान बचाने की कोशिश की थी

जयभान सिंह पवैया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया शाम 5.30 बजे उज्जैन जिले के उज्जैन विधानसभा और शाम 8.30 बजे आक्या जागीर में जनसभा को संबोधित करेंगे।

सांसद मनोज तिवारी

सांसद मनोज तिवारी सुबह 11 बजे भोपाल मध्य विधानसभा 12 नं. स्टॉप मल्टी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। दोपहर 12.30 बजे दक्षिण पश्चिम विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे नरेला विधानसभा, शाम 7 बजे भोजपुर विधानसभा और रात्रि 8 बजे गोविंदपुरा विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।

अखिलेश यादव

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से छतरपुर से 12:35 बजे सीधी विधानसभा में प्रत्याशी राम प्रताप सिंह यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सीधी जिले के संजय गांधी कॉलेज मैदान जनसभा आयोजित की जाएगी। दोपहर 1:30 बजे सीधी हवाई पट्टी से प्रस्थान कर दोपहर 2:10 पर चित्रकूट विधानसभा प्रत्याशी संजय सिंह ठाकुर के समर्थन में जनसभा करेंगे। सहकारिता मंडी प्रांगण में जनसभा होगी। जिला सतना से दोपहर 3:00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 3:30 पर खजुराहो एयरपोर्ट जिला छतरपुर पर आगमन होगा। कार्यक्रम विस्तार रथ यात्रा करेंगे। इसके बाद छतरपुर की छतरपुर विधानसभा में प्रत्याशी डॉ बी पी चंसोरिया के लिए जनसभा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus