शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के कुख्यात बदमाश मुख्तार मलिक का साथी ओमेर देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ है. एक साल से फरार पिस्टलों के सौदागर को अब गिरफ्तार किया गया है. आरोपी लक्जरी गाड़ियों में घूमता और हथियारों की सप्लाई करता था. हिस्ट्रीशीटर बदमाश तोफिक शूटर को भी पिस्टल सप्लाई किये थे. आरोपी पहले 40 कट्टो के साथ गिरफ्तार हुआ था. आरोपी ओमेर मूलतः फतेहपुर यूपी का रहवासी है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. वर्ष 2021 में हथियार की तस्करी में आरोपी ओमेर को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. पूछताछ में तौफिक ने हथियार आरोपी ओमेर से लेना बताया था. भोपाल क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है.

राजधानी में खाकी का खौफ खत्म! बदमाशों ने युवती पर किया जानलेवा हमला, माथे से आंख और कान तक मारा ब्लेड, चेहरे पर लगे 118 टांके

इधर राजधानी भोपाल में महिला पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी पर NSA के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी बादशाह बेग पर आज NSA लगाई गई है. DGP के निर्देशन में SIT का भी गठन किया गया था. ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलों में निर्देश जारी किया गया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी है. बीते दिन आरोपी ने छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर ब्लेड से हमला किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल पीड़ित महिला से मुलाकात की थी.

खबर का असरः महिला पर ब्लेड से हमला मामले में सीएम सख्त, पुलिस कमिश्नर को किया तलब, 1 नाबालिग समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, इधर पत्नी पर हथौड़े से हमला

महिला ने बताया था कि शनिवार की रात करीब 8:30 बजे वो टीटी नगर इलाके में अपने पति के साथ बाइक पर पानी की बोतल खरीदने निकले थे. इसी दौरान जब पति बोतल खरीदने होटल श्री पैलेस पहुंची. तभी कुछ युवकों ने अश्लील कमेंट किया और सीटी बजाने लगे. इसका मैंने विरोध किया, तो वो गाली देने लगे. जिसके बाद मैंने एक युवक को तीन चार थप्पड़ लगा दिए.

Breaking: ब्लेड से घायल सीमा से मिले सीएम, साहस के लिए दिया एक लाख का इनाम, कहा- इलाज भी सरकार करवाएगी

इस दौरान वहां काफी लोग जमा हो गए. जिन्होंने मामला शांत करवाया. कुछ देर बाद पानी बोतल लेकर जब हम वहां से निकले तो रास्ते में पीछे से युवकों ने उसके चेहरे पर हमला कर दिया, वो कौन लोग थे नहीं देख पाई. घायल युवती का चेहरा देखकर साफ पता चल रहा है कि हमलावरों ने उसके चेहरे को ब्लेड से चीर दिया है. हमले में सीमा के आंख से लेकर माथे तक गंभीर चोट आई है. उसके चेहरे पर 118 टांके लगे हैं. इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus