शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। 30 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। कमरे में ताला लगाकर आरोपी फरार हो गया। इधर, 25 वर्षीय युवक की बाइक से गिरकर जान चली गई। इसी साल मृतक की शादी होने वाली थी। फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी हुई है।

गला दबाकर युवक की हत्या

पहला मामला भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। जहां 30 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक किराए के कमरे में अकेला रहता था। दो दिन से नजर नहीं आने पर दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की। कमरे का ताला तोड़ गया तो युवक का शव पड़ा मिला। आरोपी कमरे में ताला लगाकर फरार हो गया था।

ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: सौरभ, चेतन और शरद कोर्ट में पेश, विशेष अदालत में सुनवाई हुई पूरी, 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हालांकि शॉर्ट पीएम से गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदेह के आधार पर पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।

बाइक से गिरने से मौत, वल्लभ भवन के अधिकारी का ड्राइवर था मृतक

दूसरा मामला राजधानी के टीटी नगर थाना क्षेत्र का है। 25 वर्षीय सागर की अचानक बाइक से गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक सागर शनिवार को दोस्त के साथ घूमने निकला था। हादसे के समय वह अपने दोस्त के साथ स्ट्रीट फूड खाने जा रहा था। इस दौरान माता मंदिर चौराहे के पास सागर अचानक बाइक से नीचे गिर गया।

ये भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका: जंगल में मिला 20 वर्षीय युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

वहीं अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मृतक वल्लभ भवन में किसी अधिकारी का ड्राइवर था। इसी साल उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस सागर की मौत की वजह अटैक मान रही है। फिलहाल इस मामले में जांच पड़ताल जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H