राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में मतदान पर्ची वितरण को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजधानी में कई बीएलओ (BOOTH LEVEL OFFICER) ने मतदान पर्ची का वितरण नहीं किया। मतदान पर्ची को वोटिंग के दिन तक घर पर ही रखे रहे। इसके चलते कई मतदाता अपनी पर्चियों के लिए इधर-उधर भटकते रहे और वो वोट नहीं डाल पाए।

ट्रेन में बम की सूचना से मचा हड़कंप: जयपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच के बाथरूम में मिली धमकी भरी पर्ची, खाली कराई गई पूरी ट्रेन

दरअसल, 6 जुलाई को निकाय चुनाव का पहले चरण संपन्न हुआ। लेकिन भोपाल के वार्ड 83 में बीएलओ ने मतदान पर्ची का वितरण नहीं किया। मतदान पर्ची नहीं मिलने के कारण कई मतदाता मतदान नहीं कर पाए। इस कारण बीएलओ अरविंद अहिरवार के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। बीएलओ अरविंद पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।

MP Election: रायसेन में CM शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- विकास के लिए सरकार के पास खजाना और इच्छाशक्ति दोनों है

बता दें कि मध्यप्रदेश में 6 जुलाई को निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हुई। मतदात का प्रतिशत काफी फीका रहा है। प्रदेश में सिर्फ 60 फीसदी ही वोटिंग हुई। राजधानी भोपाल में कई जगहों पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ियां देखने को मिली। कई पोलिंग बूथों पर वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से मतदाता वोट नहीं कर पाए। नतीजतन भोपाल में मतदान का प्रतिशत 51.60 फीसदी ही रहा।

Crime News: ससुरालियों ने महिला को अर्धनग्न कर मासूम बच्चों के सामने जमकर पीटा, पति के खिलाफ मामला दर्ज, वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus