शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज यानी 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागू हो गई है। प्रदेश में आज से ‘शराब अहाते’ और ‘शॉप बार’ नहीं दिखाई देंगे। नई शराब नीति में अहाते खोलने की इजाजन नहीं होगी। शराब दुकान अब शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल से 100 मीटर दूर रहेंगी। मंदिर, मस्जिद या अन्य धार्मिक स्थल से भी 100 मीटर दूर होंगी। प्रदेश में शराब दुकानों के साथ करीब 2611 अहाते और शॉप बार पर खोलने की इजाजत नहीं है।

मदिरा की दुकानों पर बैठ कर किसी को भी शराब पीने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही सरकार ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का फैसला लिया है। शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये अधिक का जुर्माना लगेगा। दूसरी बार शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित होगा।

MP में नई शराब नीति का नोटिफिकेशन जारी: दुकानों में इंपोर्टेड शराब बेचने की छूट, बार में नहीं बिकेगी सस्ती बियर और शराब

एयरपोर्ट पर खुलेंगे अंग्रेजी शराब के काउंटर

बार में सस्ती बियर और शराब नहीं बिक सकेगी। शराब और बियर के लिए न्यूनतम कीमत का स्लेप लगा दिया है। दुकानों से इंपोर्टेट शराब बेचने की छूट मिलेगी। कोई भी दुकानदार किसी भी ब्रांड की शराब को बेचने से इनकार नहीं कर सकेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी अंग्रेजी शराब के काउंटर खोले जाएंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब काउंटर के लिए लाइसेंस दिए जा सकेंगे। तीन शुष्क दिवस पर शराब दुकानें बंद रखी जाएंगी।

दुकान खुलने का समय

शराब दुकानें सुबह साढ़े 9 बजे खोली जा सकेगी। वहीं रात साढ़े 11 बजे तक ही शराब बेची जा सकेगी। रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट या क्लब बार लाइसेंस के अंतर्गत परिसर में अंग्रेजी शराब की बिक्री का समय सुबह 10 से रात साढ़े 11 बजे तक रहेगा।

पूर्व सीएम की मांग का असर

बता दें कि प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती पिछले कई सालों से शराब बंदी की मांग कर रही है। उन्होंने कई बार इसे लेकर आंदोलन भी किया। उमा भारती ने शिवराज सरकार को नई शराब नीति के लिए सुझाव भी दिए थे। जिसमें अहाते बंद करने, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थानों के आसपास से शराब दुकानों की दूरी का दायरा बढ़ाने, शराब दुकानों के आगे उससे होने वाले दुष्परिणामों के होर्डिंग लगाने समेत अन्य सुझाव शामिल थे।

मुरैना में शराब दुकान खोलने के लेकर विरोध

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के कोतवाली थाना इलाके की वीआईपी रोड पर शराब की दुकान खोलने को लेकर मोहल्ले वालों ने हंगामा किया। महिला और पुरुष जमकर इसका विरोध कर रहे है। बताया जा रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली जा रही है। हंगामे की सूचना मिलते ही आबकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

MP में 1 अप्रैल से नई शराब नीति लागूः उज्जैन में नई वाइन शॉप खुलने से पहले विरोध, महिलाओं ने की तोड़फोड़, सागर में भी हुआ विरोध

ठेकेदार दुकान खोलने के लिए हथियार लेकर पहुंचे थे। मोहल्ले वालों ने पुलिस और आबकारी विभाग को शराब की दुकान ना खुलने की चेतावनी दी है। मोहल्ले में शराब की दुकान खुली तो उग्र आंदोलन होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus