भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही 18 पक्की दुकानों पर आज जेसीबी चली। इसके लिए कारोबारियों ने खुद सामान हटाया। दुकानदारों ने सितंबर के महीने में खुद दुकान हटाने की मोहलत ली थी। जिसके बाद आज जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई हुई।
दरअसल, भोपाल मेट्रो के दूसरे फेज का काम जल्द शुरू हो सके इसके लिएआड़े आ रही 18 दुकानों को तोड़ने की मोहलत खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से उन्हें हटाया। हालांकि, कार्रवाई से पहले ही दुकानदारों ने खुद अपना सामान हटाया।
बतादें कि, मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77Km है। जिसका काम दो हिस्सों में किया जाएगा। जानकारी के अनुसार दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसी को लेकर अब अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जिससे, सिविल के काम जल्दी शुरू हो सकें। सितंबर के महीने में पुल बोगदा और आजाद नगर में कुछ अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन पक्की दुकानों को उस वक्त नहीं हटाया गया था। इसे हटाने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई थी। तब दुकान मालिक ने खुद अपनी दुकानें हटाने की सहमति दी थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक