अजय शर्मा, शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और हैदराबाद (Hyderabad) से पकड़े गए 16 संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ एनआईए (National Investigation Agency, NIA) ने जांच शुरू कर दी है। एमपी एटीएस (MP ATS) और एनआईए के चुनिंदा अधिकारियों के बीच मामले को लेकर डायलॉग हुए है। सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) का मामला सामने आने के बाद अब एनआईए भी एफआईआर (FIR) दर्ज करेगी।
एनआईए इंटरनेशनल टेरर एक्टिविटी से जुड़े मामले को लेकर स्पेशल कोर्ट (Special Court) में केस चलाएगी। एनआईए के अफसरों ने ATS से मोबाइल समेत जब्त किए गए सामान लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। देश में बैन आतंकी संगठन हिज्ब उत तहरीर (Hizb Ut Tahrir, HUT) के मॉड्यूल की तलाश में कई और राज्यों में छापेमारी होगी। एनआईए जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के मामले में भी यूएपीए (UAPA) का मामला दर्ज कर चुकी है।
ATS के सभी यूनिट को भोपाल आने के निर्देश
इधर, एटीएस के सभी यूनिट को राजधानी आने के निर्देश दिए गए हैं। एटीएस पुलिकर्मियों को भोपाल आने के लिए कहा गया है। HUT संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। पूछताछ में मिले सबूत के बाद और गिरफ्तारी हो सकती है।
पूछताछ में हुए कई खुलासे
हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए है। संदिग्ध 16 आतंकियों में से 8 ऐसे सदस्य हैं, जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है। तीन आरोपी ऐसे भी हैं जिन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी कर उनका भी धर्म परिवर्तन (Religion change) करा दिया। हैदराबाद से गिरफ्तार मोहम्मद सलीम भी अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराया है। हिंदू से मुसलमान बने मोहम्मद सलीम का असली नाम सौरभ वैद्य है। उसने वर्ष 2010 में इस्लाम धर्म कबूल किया था। इसके बाद अपनी पत्नी का भी धर्म बदलवा दिया था। सलीम भोपाल का ही रहने वाला है। बाद में वह हैदराबाद चला गया था। एटीएस ने उसे वहीं से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, एमपी पुलिस (MP Police) को उत्तर प्रदेश एटीएस (Uttar Pradesh ATS) से इनपुट मिले थे। इसके बाद एटीएस की टीम ने राजधानी भोपाल (Bhopal) और छिंदवाड़ा (Chhindwara) में छापा मारकर 11 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा था। टीम ने भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी, पिपलानी और बाग फरहतअफजा से 10 लोगों की धरपकड़ की है। वहीं छिंदवाड़ा से एक को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए संदिग्ध आतंकी (हिज्ब उत तहरीर) HUT संगठन से जुड़े थे।
ATS ने इसके पास से संदिग्ध दस्तावेज और देश विरोधी सामग्री भी जब्त की थी। इसके अलावा हैदराबाद से भी पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद सभी संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने भोपाल कोर्ट में पेश कर सभी की रिमांड मांगी। जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए 19 मई तक सभी आरोपियों को रिमांड पर भेजा है। फिलहाल सभी संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक