सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने निकले ओबीसी महासभा के लोगों को पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा ओबीसी आंदोलन में शामिल होने पहुंचे भीम आर्मी के संयोजक चंद्रशेखर आजाद रावण को एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया है. वहीं आदिवासी संगठन जयस के प्रदेश अध्यक्ष अंतिम मुजाल्दे को देवास के सोनकच्छ में कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया.

सीहोर तरफ से भोपाल आ रहे लोगों को खजुरी थाने में रोक लिया गया है. ओबीसी महासभा के लोग पंचायत चुनाव में ओबीसी का आरक्षण निरस्त होने से आहत और नाराज हैं. पुलिस ने ओबीसी महासभा के लोगों की खजुरी थाने से गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार कर लोगों को सीहोर भेजा गया है.

ओबीसी महासभा का बड़ा आंदोलन आज: ओबीसी आरक्षण के खिलाफ मुख्यमंत्री निवास का करेंगे घेराव, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

विधायक के रेस्ट हाउस के पास ओबीसी महासभा के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचे. ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया है. इसी बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, तो पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.

CMHO की सड़क हादसे में मौत: कोहरे के चलते तड़के सुबह टैंकर से टकराई बोलेरो, सीएमएचओ की ऑन द स्पॉट डेथ 

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों का कहना था कि सीएम आवास का घेराव करेंगे. मांगें नहीं मानी, तो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे. ओबीसी महासभा के सीएम हाउस घेराव के ऐलान के बाद सीएम की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सीएम हाउस जाने वाले मार्गों पर सुरक्षा बढ़ाई गई. सीएम हाउस जाने वाले मार्गों पर बेरिकेडिंग कर दी गई है. ओबीसी आरक्षण को लेकर ओबीसी महासभा ने सीएम हाउस घेराव का एलान किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus