शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली करने वाले दो नकली पुलिसकर्मियों को शहडोल से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी शराब, रेत और क्रेशर ठेकेदारों से वसूली करते थे। शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए भोपाल पुलिस ने दोनों फर्जी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों फर्जी पुलिसकर्मी के पास से वायरलैस सेट, सर्दी-गर्मी की वर्दी बरामद किया गया है।
कभी देखा है 12 फीट का किंग कोबरा और 15 फीट का अजगर….नहीं तो देखिए VIDEO
दरअसल दोनों आरोपी देहात IG इरशाद वली (Dehat IG Irshad Wali) समेत IPS तिलक सिंह, विजय कुमार के साथ कुछ और भी IPS के नाम से वसूली कर रहे थे। अपने व्हाट्सएप पर भी IPS की डीपी लगाकर शराब, रेत, क्रेशर ठेकेदारों को फोन कर वसूली की डिमांड करते थे। दोनों ने अबतक प्रदेश के सतना, सिंगरौली, बैढन, जबलपुर, कटनी, बालाघाट और नरसिंहपुर में वसूली कर चुके हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। मामले में बड़े गिरोह का खुलासा होने के कयास पुलिस लगा रही है।
इस तरह गिरफ्त में आए आरोपी
पुलिस को लगातार वसूली की शिकायत मिल रही थी। पीड़ित लोगों का कहना था कि दो पुलिसकर्मी देहात IG इरशाद वली का नाम से वसूली कर रहे हैं। दोनों डिमांड पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की धमकी देते हैं। दोनों पुलिसकर्मी देहात IG इरशाद वली समेत IPS तिलक सिंह, विजय कुमार के साथ कुछ और भी IPS के नाम से वसूली कर रहे हैं। लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ने का प्लान तैयार किया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ वसूली करते हुए शहडोल से गिरफ्तार कर लिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक