हेमंत शर्मा/संदीप शर्मा, इंदौर/विदिशा। अगर मैं आपसे ये पुछु कि क्या आपने कभी 12 फीट का किंग कोबरा और 15 फीट का अजगर देखा है? शायद आप लोगों में से अधिकतर का जवाब नहीं में होगा। हम आपको 12 फीट का किंग कोबरा और 15 फीट का अजगर दिखा रहे हैं। 12 फीट का किंग कोबरा और 15 फीट का अजगर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

एक ही सिरिंज से 30 बच्चों को लगा दी वैक्सीन: लापरवाह ट्रेनी ANM पर FIR, वैक्सीनेशन अधिकारी निलंबित, निगरानी में रखे गए सभी छात्र- मंत्री विश्वास सारंग

पहला मामला इंदौर जू का है। इंदौर जू में एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 12 फीट का किंग कोबरा लाया गया है। 12 फीट लंबे किंग कोबरा को इंदौर जू में देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। 12 फीट लंबा 3 साल के इस किंग कोबरा को देहरादून से इंदौर लाया गया है। इंदौर जू के स्नेक हाउस में किंग कोबरा को दर्शकों के देखने के लिए रखा गया है। वर्तमान समय में इंदौर चुके स्नेक हाउस में 14 प्रजातियां करीब 50 सांप मौजूद है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक बयानः बीजेपी का विरोध प्रदर्शन आज, इधर कांग्रेस ने BJP पर बोला हमला, कहा- भाषा के कारण हुई दिक्कत

इधर विदिशा में 15 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। मामला विदिशा के गुलाबगंज क्षेत्र का है। ग्राम खिरिया निवासी सुरेंद्र सिंह दांगी के बगीचे में 15 फुट लंबा अजगर दिखने के बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सांप रेस्क्यू टीम को दी। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू कर लिया। 15 फीट अजगर को वन विभाग की टीम ने जंगल में छोड़ दिया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus