भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र (Karnataka Congress Manifesto) के बाद मध्य प्रदेश में सियासत (Politics in Madhya Pradesh) गरमा गई है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है। इसे लेकर एमपी में बीजेपी कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का एक वीडियो (Video) जारी किया। वहीं बीजेपी नेता बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने को लेकर लगातार हमलावर है।
जयभान सिंह पवैया का ट्वीट
बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) ने कहा कि कांग्रेस का कर्नाटक में बजरंग दल जैसे राष्ट्रभक्त संगठन को प्रतिबंधित करने का वादा और PFI जैसे देशद्रोहियों से तुलना परोक्ष रूप से आतंकवाद समर्थक वोटबैंक को लुभाने का घिनौना हथकंडा है। रामभक्त हनुमान जी की पूंछ में आग लगाई तो भुगतना तो रावण को ही पड़ा था।
भाजपा प्रदेश बोले- कांग्रेस हार रही तो निशाना बना रही है
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि कमलनाथ-दिग्विजय सिंह को PFI, सिमी जैसे संगठन नहीं दिखते। आतंकवादी, नक्सलवादी दिखाई नहीं देते। मप्र में भी 15 महीने की सरकार में तुष्टीकरण किया गया है। अब राम के बाद बजरंगबली पर आक्रमण किया है, ये कांग्रेस के जींस में है। हार रहे हैं तो बजरंगबली को निशाना बना रहे हैं।
सीएम ने कहा- कांग्रेस का चेहरा बेनकाब
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि कांग्रेस बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रही है। बजरंग दल प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है, आतंकवाद का विरोध करता है। बजरंग दल लव जिहाद का विरोध करता है। बजरंग दल की तुलना PFI से, आतंकवादी संगठन से। आज कांग्रेस का चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।
गृहमंत्री ने पत्र लिखकर पूछा सवाल
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कमलनाथ को पत्र लिख कर सवाल पूछा है। उन्होंने लिखा- कमलनाथ बताये कांग्रेस की घोषणा के पक्ष में है या विपक्ष में, स्पष्ट करें। कमलनाथ जी आप बजरंगबलि के भक्त होने की बात करते है फोटो वीडियो भी जारी करते है। धर्म प्रेमियों और बजरंग भक्त प्रतिबंध से आहत हो चुका है। दिग्विजय सिंह इसका समर्थन कर रहे है। आपका अभिमत हिंदुओं की आस्था और धर्म के लिए आवश्यक है।
नरोत्तम मिश्रा ने कही ये बात
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने कमलनाथ को पत्र लिखा है। कमलनाथ के कई ट्वीट देखें जिसमें वह अपने आप को हनुमान भक्त बताते हैं। कर्नाटक में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है, उसमे बजरंग दल की तुलना पीएफआई से की है। कमलनाथ को स्पष्ट करना चाहिए वो घोषणा पत्र के साथ हैं या नहीं। दिग्विजय सिंह ने आज ही ट्वीट किया है की वह पहले ही अपनी सरकार के समय प्रतिबंध लगाना चाहते थे। सोनिया गांधी को भी स्पष्ट करना चाहिए, उनके बेटे और बेटी एमपी में आते हैं तो मंदिर मंदिर जाते हैं। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। कर्नाटक की जनता और मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस को इसका जवाब देगी।
कांग्रेस को PFI को प्रोटेक्ट करना है- बीजेपी
बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल (Rajneesh Agrawal) ने कहा कि कांग्रेस पीएफआई को प्रोटेक्ट करती रही है। अब प्रतिबंध लगा तो प्रोटेक्ट करना चाहती है। इसलिए ही बजरंग दल पर सवाल उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल राष्ट्रवादी संगठन है, PFI आतंकवादी संगठन है। कांग्रेस की इस तरह की घोषणा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति है और हिंदुओं के साथ कुठाराघात है।
रजनीश अग्रवाल ने कहा कि हिन्दू समाज जो भगवान श्रीराम को भी आराध्य को मानते हुए उनके भक्त हनुमान जी को मानता है। कमलनाथ जी चाहे किसी की भक्ति करें या न करें पर कांग्रेस की मति मारी गई है। उनके नाम पर काम करने वाले संगठन जो गौ रक्षा का काम करता है जो बजरंग दल कहलाता है। उसके विरोध में इस प्रकार की टीका टिप्पणी करना, कांग्रेस की मति मारी गई है, जो आतंक फैलाने में संगठन यक़ीन करते हैं ये उनके संरक्षण करने का काम कर रहे हैं। ये घटिया और गंदी राजनीति कर रहे है इसलिए कांग्रेस रसातल में जा रही है। कई बार गृह मंत्रालय और सरकार PFI को बता चुकी है कि ये संगठन समाज के लिए हानिकारक है।
कमलनाथ बोले- बजरंग दल और हनुमान भक्ति का क्या संबंध
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर प्रतिबंध और हनुमान भक्ति का क्या संबंध है।
कांग्रेस ने बजरंग दल विवाद में सिंधिया को घसीटा
दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में सिंधिया कहते नजर आ रहे हैं कि बजरंग दल धार्मिक संगठन नहीं अपराधिक संगठन है। दिग्विजय सिंह ने फेसबुक पर लिखा- बजरंग दल कोई धार्मिक संघटन नहीं है, बल्कि आपराधिक प्रवत्ति के लोगों का एक संघटन है। यदि आपको कोई शंका है तो २०१७ में ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के इस संघटन के बारे में विचार सुन लीजिए।
इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा- मैंने मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहते सिमी और बजरंग दल पर बैन लगाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन BJP शासित केंद्र सरकार ने प्रस्ताव मंजूर नहीं किया।
कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (KK Mishra) ने ट्वीट कर बीजेपी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर हमला बोला है। केके मिश्रा ने सिंधिया का पुराना वीडियो जारी करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री मोदी जी, BJP के सम्मानित नेतागण कृपाकर राम के “वास्तविक भक्त” हनुमान जी की तुलना बजरंग दल से मत कीजिए….इसे लेकर “अब आपके राष्ट्रभक्त” (?) सिंधिया जी के विचार भी सुन लीजिए ताकि आपकी झूठी वाणी पर विराम लग सके।
नरोत्तम मिश्रा के पत्र पर सियासत
केके मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ हनुमानजी के सबसे बड़े भक्त है। कांग्रेस और कमलनाथ दोनों ने कभी हनुमान के नाम पर दंगा नहीं किया। बीजेपी सरकार उसके विपरीत आचरण है। हनुमान जी के बारे में जो चौपाइयों में लिखा गया है BJP पहले उनका अनुसरण कर ले। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की घोषणा पत्र में बजरंग दल और PFI पर प्रतिबंध की बात कही गई है। उसमें शब्द लिखा गया है कि ऐसे संगठनों पर संबंधित कार्रवाई की जाएगी। नरोत्तम मिश्रा जी नहीं करते हैं, उन्हें सिर्फ़ एक ही संगठन दिखता है। वो अपने लोगों की गुंडागिरी पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं कमलानाथ जी को जो पत्र लिखा है, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि नरोत्तम देखे जी से विभीषण जी यानी की सिंधिया जी उन्होंने बजरंग दल को लेकर क्या कहा है। सिंधिया जी को भी वो एक पत्र लिखे की बजरंग दल को लेकर आपकी धारणा क्या है।
केके मिश्रा ने कहा कि हिंसा कोई भी संगठन फैलाएगा तो एक्शन होगा। हम धर्मनिरपेक्षता के उपासक हैं, एक्शन सभी पर होगा। कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। सरकार आने के बाद संगठनों के खिलाफ एक्शन लेंगे।
एमपी में बीजेपी ने लगाया प्रतिबंध- कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया है। भाजपा ने बजरंग दल से जुड़े सभी नेताओं को घर बैठाया है। जयभान सिंह पवैया बजरंग दल के सबसे बड़े नेता उनको बीजेपी ने घर बैठाया है। बीजेपी को बजरंग दल की चिंता है, तो जयभान सिंह पवैया को विधानसभा का टिकट दे। भाजपा के नेता बजरंग बाण पढ़े मैं भी पढ़ता हूं।
प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगनी चाहिए- पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर साधा निशाना है। उन्होंने कहा कि देश से प्रधानमंत्री को माफी मांगना चाहिए। “बजरंग बली” की तुलना “बजरंग दल” से करने का पाप पीएम ने किया है। देश से प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस को हिंदू संगठन ने दी चेतावनी
कर्नाटक में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पर हिंदू संगठन भड़क उठे। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं कि बजरंग दल एक हिंदूवादी संगठन है। जोकि हिन्दू बहन बेटियों की रक्षा का काम करता है। आपकी मानसिकताये दर्शाती है कि आप अल्पसंख्यक वोटों को हासिल करने के लिए इस प्रकार का वक्तव्य जारी कर रहे हैं। बजरंग दल आपको चेतावनी देता है कि नहीं कभी आपकी सरकार आएगी ना ही आपके ऐसे इरादे पूरे हो पाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक