भोपाल। हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत जारी है। कांग्रेस पार्टी के नेता बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे है। कोई EVM सेट होने की आशंका जता है तो कोई चुनाव को हाईजैक करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी इस पर पलटवार कर रही है।

गोविंद सिंह ने कही ये बात

एमपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान में मशीनों से चुनाव होते रहेंगे तो यही खेल चलता रहेगा। प्रजातंत्र का गला ऐसे ही घोटते रहेंगे। कांग्रेस की आंधी चल रही थी, जनता कांग्रेस के साथ थी, लेकिन मध्य प्रदेश और हरियाणा में उल्टा हुआ। कश्मीर और छोटे राज्यों में सेटिंग नहीं करते ताकि जनता का भरोसा बना रहे। भारत सरकार इस मामले में निर्णय लें और प्रजातंत्र की रक्षा करें। मध्य प्रदेश में होने वाले विजपुर और बुधनी उपचुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि यहां पर चुनाव को हाईजैक किया जाता है। जब तक मध्य प्रदेश में सिलसिला चलेगा तब तक के नहीं कहा जा सकता कि विपक्ष की कभी जीत होगी।

ये भी पढ़ें: ‘हरियाणा के बाद अब MP-महाराष्ट्र में EVM होंगी सेट’, पूर्व कानून मंत्री ने जताई आशंका, कहा- BJP की प्राथमिकता बड़ा खजाना वाले राज्य हैं

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बयान पर BJP का पलटवार

गोविंद सिंह के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ वीणा अहलूवालिया ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस बैसाखी पर आ चुकी है। कांग्रेसियों की सोच को वामपंथियों ने हाईजैक कर लिया है। जनता बीजेपी की नीतियों के साथ है, इसलिए कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है।

कांग्रेस का नेतृत्व नकारा- अजय यादव

वहीं भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व नकारा है। इसलिए इस तरह के परिणाम आ रहे हैं। जिस राज्य में सफलता मिलती है तो उसे क्लीन चिट दे देते हैं और हारते हैं तो खुद की गलती स्वीकार करने के बजाय EVM पर ठीकरा फोड़ देते हैं। मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह जैसे नेताओं के साथ हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के नेताओं को नकार दिया है।

ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना पर MP से लेकर महाराष्ट्र तक सियासत, संजय राउत के बयान पर CM डॉ मोहन ने किया पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

भिंड में जश्न, पूर्व मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला

इधर, भिंड में हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद जश्न मनाया गया। पूर्व मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। वहीं भदौरिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 99 सीट लाने पर ही अधिक उत्साहित नजर आ रही थी और हरियाणा में जीत के वातावरण बनाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस को हरियाणा की जनता ने करारा तमाचा दिया है। जनता ने भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों के कारण चुना है और आने वाले समय में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होगा उसमें भी बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक

आपको बता दें कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाई है। 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m