अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर बजरंग दल (Bajrang Dal) को लेकर सियासत गरमा गई है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर बजरंग दल और पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, PFI) को बैन करेंगे। अगर दोनों संगठनों ने समाज और देश को बांटने की कोशिश की तो एमपी में प्रतिबंधित किया जाएगा। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि यहां बजरंग दल पर बैन लगाना तो दूर कोई इस पर विचार भी नहीं कर सकता है। हिम्मत है तो पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में जहां आप की सरकार है वहां लगाकर दिखाएं।
एमपी में बजरंग दल पर लगेगा बैन ?
कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चाहे बजरंग दल हो या PFI, धर्म और समाज के नाम पर देश को बांटने वाले कृत्य करेंगे, तो कोई भी संस्थाओं हो उसे बैन किया जाएगा।
गृहमंत्री ने किया पलटवार
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पूर्व सीएम कमलनाथ को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी अपने साथियों को बता दीजिये, यहां बजरंग दल पर बैन लगाना तो दूर कोई इस पर विचार भी नहीं कर सकता है। हिम्मत है तो पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में जहां आप की सरकार है वहां लगाकर दिखाएं। यह मध्यप्रदेश है, यहां प्रतिबंध तो क्या कोई विचार भी नहीं कर सकता है।
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बताया जूठनाथ
नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को झूठनाथ बताया है। उन्होंने कहा कि झूठनाथ की तरह फिर एक बार अपने लोगों से झूठ बुलवा रहे हो। आपकी शह पर इस तरह का झूठ बोला जा रहा है। मध्य प्रदेश में ऐसा कुछ भी नहीं होगा।
HUT के गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की फंडिंग की होगी जांच- गृहमंत्री
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि भोपाल के 10 लोग और छिंदवाड़ा के एक व्यक्ति जो HUT के लोग हैं, उन्हें 19 तारीख तक रिमांड पर लिया गया है। पांच लोग हैदराबाद से गिरफ्तार हुए हैं उनको पुलिस भोपाल के लिए लेकर रवाना हो गई है। गिरफ्तार लोगों की फंडिंग की जांच की जाएगी। जंगलों में ये लोग कैंपिंग करते थे। वहां फायरिंग की ट्रेनिंग लेते थे, जिस भी तरह के काम किए गए है इनकी विस्तृत जांच की जाएगी।
कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर नरोत्तम मिश्रा का तंज
कांग्रेस की नारी सम्मान योजना (Nari Samman Yojana) पर नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि 1 दिन का शो था उनकी सरकार तो आनी नहीं, झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। पहले भी किसान कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, कन्यादान योजना के 51 हजार देने का भ्रम फैलाया और अब फिर झूठ बोलने का काम किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान
गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (mukhyamantri jan seva abhiyan) का दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान इसकी शुरुआत आज करने वाले हैं। इसमें 67 सेवाएं शामिल की गई हैं, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भी इसमें निराकरण किया जाएगा और उसका लाभ दिया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक