शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज कैबिनेट के फैसलों पर सियासत शुरू हो गई है। मॉब लिंचिंग के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में घटनाएं होती है, इसलिए राहत राशि का नियम लेकर आए है। वहीं भाजपा ने इस पर पलटवार किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने हमला बोलते हुए कहा कि जब प्रदेश में मॉब लिंचिंग का मुद्दा उठाते थे तो तब सरकार इन घटनाओं से इनकार करती थी। अब खुद राहत राशि का नियम लेकर आए है। इससे साफ होता है प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं होती है।’

अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ेगाः शिवराज कैबिनेट के फैसले, मॉब लिंचिंग पीड़ितों को सरकार देगी मदद

अब्बास हाफिज ने कहा कि सरकार राहत राशि के मरहम की जगह लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत कर इस तरह की घटनाओं को रोकने की दिशा में काम करें। स्थिति शिक्षकों का वेतन बढ़ाए जाने पर कहा जब चुनाव आए तो कर्मचारियों की परेशानियां दिखने लगी।

बीजेपी ने किया पलटवार

भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार अगर किसी की भलाई के लिए कोई काम करें, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होना लाजिमी है। सबनानी ने कहा कि खुद तो कभी कुछ किया नहीं और न करने का विजन है। केवल आलोचना ही करते रहेंगे। प्रदेश सरकार मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काम कर रही है।

MP में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे, AAP बनाएगी सरकार: बीएस बोले- जिताऊ उम्मीदवारों को दिया मौका, जल्द दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी

आपको बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मॉब लिंचिंग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है। मॉब लिंचिंग में किसी शख्स की मौत होने पर प्रदेश सरकार उनके परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देगी। मॉब लिंचिंग में घायल शख्स को 4 से 6 लाख की राहत राशि मिलेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus