शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई है। बैठक में अतिथि शिक्षकों के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। प्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए कैबिनेट की बैठक में अच्छी खबर सामने आई है। बैठक में कैबिनेट के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Read more- कांग्रेस नेता दिग्विजय एक और कारनामाः न्यूज चैनल का वीडियो एडिट कर चलाया, बीजेपी ने लिया आड़े हाथों

बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कैबिनेट में लिए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि-अतिथि शिक्षकों को लेकर कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की बैठक में अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने पर फैसला लिया गया है। प्रदेश के अतिथि शिक्षक वर्ग 1, 2 और 3 का मानदेय बढ़ाया गया है। अतिथि शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। इसी तरह मॉब लिंचिंग पीड़ितों को सरकार मदद देगी। मॉब लिंचिंग के प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लग गई है।

Read more- कांग्रेसी नेताओं को ज्योतिरादित्य सिंधिया की सलाह: कहा- बोरिया बिस्तर बांधिए और बॉलीवुड में जाइये, एमपी में IIFA अवॉर्ड कराने पर बोला जुबानी हमला

मॉब लिंचिंग में किसी शख्स की मौत होती है तो 10 लाख रुपए परिजन को मुआवजा मिलेगा। मॉब लिंचिंग में घायल शख्स को 4 से 6 लाख की राहत राशि मिलेगी। एमपी में एसटी,एससी, पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग बैकलॉग के पद 1 जून 2024 तक भर्ती जारी रहेगी। अब चिकित्सा शिक्षा विभाग से जुड़े चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े चिकित्सकों की नौकरी अब डीएससीपी के माध्यम से संचालित होगी। चिकित्सकों के वेतनमान की मांग को लेकर भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। शैक्षणिक संवर्ग के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के ग्रेड पे के लिये 3 वर्ष, 7 वर्ष और 14 वर्ष की सेवा अवधि को मिली स्वीकृति, इसमें 8 हजार, 9 हजार और 10 हजार का वेतनमान मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रदर्शक और ट्यूटर जो एमबीबीएस चिकित्सक है उनकी सेवा अवधि को 5 वर्ष, 10 वर्ष, 15 वर्ष और 30 वर्ष किया गया है।

Read more- बाबा, मुंडन और सिसायतः कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे मिर्ची बाबा, जानिए क्या है मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus