अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में सीएम के चेहरे को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) भावी मुख्यमंत्री (Chief Minister) होंगे, लेकिन कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा है। लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम हाईकमान तय करेगा।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल (Jai Prakash Agarwal) के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली वालों ने और प्रदेश प्रभारी ने कभी नहीं कहा कि कमलनाथ भावी सीएम होंगे, लेकिन कमलनाथ के मन से कभी स्वयंभू सीएम पद का मोह छूट नहीं रहा। लक्ष्मण सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम हाईकमान तय करेगा, लेकिन कमलनाथ मानने को तैयार नहीं है। जेपी अग्रवाल भी जानते हैं कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी।
वहीं संसद में विपक्ष के काले कपड़े पहनने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने कभी संसदीय मान्यताओं और परंपराओं का सम्मान नहीं किया। हमेशा से अपमान करने की कोशिश की है। कल भी संविधान को काला करने की कोशिश की। सदन में काले कपड़े पहनकर कांग्रेसी सदन में पहुंचे। संविधान से ऊपर गांधी परिवार अपने आप को मानता है। गांधी परिवार चाहता है उनके लिए अलग से संविधान बने और मोदी जी के होते हुए यह संभव नहीं है।
सीएम शिवराज ने कसा तंज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने तंज कसते हुए कहा कि ये तो आश्चर्य की बात है। कोई कहता है भावी कोई कहता है अवश्यंभावी, अब पता नहीं किस किस तरह के मुख्यमंत्री की उपमाएं दी जा रही है। भावी अवश्यंभावी और अब प्रभारी कह रहे हैं अप्रभावी, अभी कोई तय ही नहीं है। उन्होंने कहा कि एक दिल के टुकड़े हजार हो गए कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा, कांग्रेस की हालत ये हो गई है।
जेपी अग्रवाल ने कही थी ये बात
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा था कि कमलनाथ के चेहरे पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं है। कमलनाथ हमारे पीसीसी चीफ है मैं उनकी बहुत आदर करता हूं, लेकिन मुख्यमंत्री का चेहरा तय करना एक लंबा प्रोसेस है। उन्होंने कहा था कि एक पूरी कमेटी बैठकर चेहरे को तय करती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक