राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के किसानों से एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। इसे लेकर अब प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने इस फैसले का स्वागत किया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने निशाना साधा हैं। Congress ने इसे ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर बताते हुए कहा कि MSP और अधिक होनी चाहिए। इधर, भारतीय किसान संघ 6 हजार रुपए एमएसपी देने की मांग की है।
बीजेपी ने किया स्वागत
एमपी में सोयाबीन की खरीदी MSP पर करने के फैसले का बीजेपी ने स्वागत किया है। भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। वहीं निशाना साधते हुआ कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों के साथ छल किया है।
कांग्रेस बोली- यह अहसान नहीं, जिम्मेदारी है
कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि यह कांग्रेस के आंदोलन और किसानों की जीत है। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अहसान नहीं, जिम्मेदारी है। एमएसपी और अधिक होना चाहिए, यह आधी जीत है।
ऊंट के मुंह में जीरा- पूर्व विधायक
कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार का यह फैसला ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है। 4800 रुपए क्विंटल से किसानों का काम नहीं चलेगा। 6 हजार समर्थन मूल्य में सोयाबीन की खरीदी होना चाहिए। 4892 रुपए तो किसानों को लागत लग रही है। किसानों को जब लागत नहीं मिलेगी तो खेती को लाभ का धंधा कैसे बनाएंगे ? सरकार को निर्णय करना चाहिए था तो 6000 का ऐलान करना चाहिए था।
भारतीय किसान संघ ने की ये मांग
भारतीय किसान संघ ने छह हजार रुपए एमएसपी की मांग की है। संघ के प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर ने कहा कि केंद्र सरकार 6 हजार एमएसपी करें या प्रदेश सरकार 1200 रुपए बोनस दें। भवान्तर के तहत भी किसानों को लाभ दिया जा सकता है। प्रदेश में 61 लाख टन उत्पादन का अनुमान है, लेकिन 40% ही खरीदने की बात सामने आई है। एक-एक दाना खरीदा जाना चाहिए। साथ चंद्रकांत गौर ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर 16 सितंबर को हर जिले में ज्ञापन सौंपेंगे।
MSP पर होगी सोयाबीन की खरीदी
गौरतलब है कि कल मंगलवार को मोहन कैबिनेट ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन का एमएसपी बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया था। प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था। जिस पर तत्काल केंद्र सरकार ने एमपी के किसानों के सोयाबीन की MSP पर खरीदी की अनुमति दी है। इस फैसले पर सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वाणिज्य मंत्री का आभार जताया हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक