शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने प्रतिष्ठित इंजीनियर कॉलेज के चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि ये सभी स्टूडेंट्स महंगे शौक पूरा करने के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। भोपाल में आकर महंगी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। आरोपियों के पास से 7 बाइक बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ में जुटी हुई है। जिसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह कोई और प्रोफेशन चोर नहीं बल्कि छात्र है। जी हां… प्रतिष्ठित इंजीनियर कॉलेज के छात्र बाइक चोर निकले। ये सभी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करते थे। राजधानी भोपाल में महंगी गाड़ियों को निशाना बनाते थे। इन इंजीनियरिंग छात्रों ने विदिशा से 9 वाहन चोरी किए थे।

ये भी पढ़ें: राजधानी में 4 साल की बच्ची से बैड टच: चॉकलेट का लालच देकर जंगल ले जा रहा था युवक, रास्ते से गुजर रही महिला की पड़ी नजर तो भाग निकला आरोपी

बताया जा रहा है कि ये छात्र भोपाल से वाहन चोरी कर बाहर के जिलों में बेचा करते थे। पुलिस ने चारों छात्रों के पास से 7 वाहन बरामद किया है। पुलिस ने 13 लाख रुपए के वाहनों की रिकवरी की है। फिलहाल पिपलानी थाना पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: व्यापम मामले में 4 आरोपियों को सजा: 7-7 साल का कारावास और 10 हजार का जुर्माना, वनरक्षक भर्ती परीक्षा में किया था फर्जीवाड़ा

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m