अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का आज ‘गौरव दिवस’ मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपालवासियों को बधाई देते हुए अगले साल एक जून से भोपाल में सरकारी अवकाश की घोषणा की है. भोपाल के इतिहास के लिए शोध संस्थान बनाया जाएगा. जिससे भोपाल का पूरा इतिहास सामने आए. सीएम शिवराज ने स्वच्छता कर्मियों को शॉल फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया.

भोपाल गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भोपाल में कई लोगों को मालूम नहीं था कि देश तो 15 अगस्त को स्वतंत्र हुआ था, लेकिन भोपाल स्वतंत्र नहीं हुआ था. यहां के नवाब ने भोपाल को शामिल करने से इनकार कर दिया था. विलीनीकरण आंदोलन लगभग ढाई साल चला. कई लोग शहीद हुए खून की अंतिम बूंद दी. ताकि भोपाल आज़ाद हो. नवाब को आंखें दिखाई, तब भोपाल को भारत का अंग बनाया. इसलिए भोपाल ने भोपाल की आज़ादी का दिन तय किया. मैं शहीदों को प्रणाम करता हूँ. लड़ाई को लड़ने वालों के चरणों में नमन करता हूँ.

कांग्रेस नेता ने नाबालिग से की छेड़छाड़: हिंदू संगठन ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया, बीजेपी ने बड़े नेताओं के साथ फोटो ट्वीट कर बोला हमला

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा बस चले तो मैं अपनी बहनों के सारे आंसू पी लूं. 10 जून से लाड़ली बहना योजना की पहली किश्त महिलाओं के खातों में आएंगी. महिलाओं को दफ्तरों का चक्कर न लगाने पड़े. इसलिए मैं आज स्वीकृति पत्र का वितरण करने निकला हूं. सब एक करोड़ 25 लाख बहनों के पास मैं नहीं जा सकता. बाकी जगह सब बांटेंगे, लेकिन आज मैं निकला हूँ. अपनी बहनों के घर पर आया हूँ. महिलाओं में उत्साह को लेकर सीएम ने कहा कि पैसा आत्मविश्वास और आत्मसम्मान दोनों बढ़ाता है.

भोपालवासियों के लिए काम की खबरः गौरव दिवस के चलते आज बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus