शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। इसे लेकर कांग्रेस (Congress) ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अपने विधायकों की रिपोर्ट तैयार करेगी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ‘जासूस’ एमपी के कांग्रेस नेताओं (MP Congress Leader) की रिपोर्ट बनाएंगे। मजबूत उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी की टीम मध्य प्रदेश पहुंच चुकी हैं।

कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election 2023) में जीत दिलाने वाली राहुल गांधी की टीम इंटरनल सर्वे (Congress Internal Survey) में जुट गई है। कांग्रेस नेताओं की रिपोर्ट तैयार करने के लिए अलग-अलग जिलों में टीम भेजी गई है। यह टीम प्रदेश की 230 विधानसभा में पहुंचकर जनता से राय ले रही है। जनता के फीडबैक (Feedback) से तैयार हुई रिपोर्ट को सीधे राहुल गांधी को सौंपा जाएगा।

हारी हुई सीटों की रिपोर्ट तैयार: दिग्विजय ने कमलनाथ को सौंपी रिपोर्ट, एक महीने के अंदर हो सकता है प्रत्याशियों का ऐलान

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही 150 सीट जीतने का दावा कर चुके है। उन्होंने कहा था कि इस साल एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) में पार्टी 150 सीटें जीतेगी। राहुल गांधी ने यह दावा दिल्ली (Delhi) में प्रदेश कांग्रेस नेताओं के साथ मैराथन बैठक के बाद किया था।

एमपी कांग्रेस का मिशन ‘संगठन’: 66 सीटों पर पार्टी का संगठन कमजोर, दिग्विजय की रिपोर्ट के बाद बनाया प्लान, कसवाट लाने के साथ मतदान केंद्र पर सक्रियता बढ़ाने की कवायद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus