भोपाल. भोपाल रेलवे स्टेशन महिला सुविधाओं में इजाफा करने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बन गया है. आज भोपाल रेलवे स्टेशन पर महिलाओं की सुविधा में इजाफा करते हुए सेनेट्री पैड डिस्पेंसर लगाने वाला देशभर में एक मात्र रेलवे स्टेशन बन गया है.

भोपाल रेलवे स्टेशन पर महिला रेस्ट रुम के पास सेनेट्री पैड डिस्पेंसर लगाया गया है. जिसका शुभारंभ डीआरएम शोभन चौधुरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अंजली ठाकुर ने किया. पैड डिस्पेंसर से महिलाओं को सस्ते रेट में सेनेट्री पैड रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध हो सकेंगे.

महिलाओं की सुविधा के लिए लगाई गई मशीन में 5 रुपए का सिक्का डालकर एक बटन दबाना होगा. जिसके बाद डिस्पेंसर से 2 पैड रिलीज होंगे. डीआरएम का कहना है कि देशभर में भोपाल पहला रेलवे स्टेशन है जिस पर सबसे पहले पैड डिस्पेंसर लगाई गई है. भोपाल के बाद शाम को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये मशीन लगाई जाएगी. स्टेशन पर लगाई गई इस मशीन को रेलवे की महिला कल्याण समिति द्वारा संचालित किया जाएगा