अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। कल देर रात राजधानी भोपाल समेत कई हिस्सों में वर्षा हुई है। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है। अति बारिश और वज्रपात से ग्रामीण इलाकों में परेशानी बढ़ रही है। आज रविवार को भी 20 से अधिक जिलों में अति बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, देवास और उज्जैन में अति भारी बारिश होने की संभावना है। रायसेन, इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी, सागर जिले में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

…तो समझिए प्लॉट खाली है: एक बार फिर चर्चा में बागेश्वर बाबा, धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं को लेकर दिया ऐसा बयान की हो गए ट्रोल

वहीं कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, छतरपुर, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, दतिया और भिंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभाग में हल्की बारिश के आसार है।

ओरछा में बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ा

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश से निकलने वाली नदिओं का जलस्तर बढ़ता जा है। निवाड़ी के ओरछा से निकालने वाली बेतवा नदी में भी डैम से करीब 4 लाख क्यूसेक पानी को धीरे धीरे छोड़ा जा था है। जिससे बेतवा नदी के जलस्तर में काफी इजाफा हुआ है। कल ही माताटीला डैम से जिला प्रशासन को पानी छोड़ने की सूचना आई थी। जिसके बाद प्रशासन ने नदी के आस पास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया था।

16 जुलाई बाबा महाकाल आरती दर्शन: आज भगवान महाकाल का राजा स्वरूप श्रृंगार, यहां देखिए वीडियो

पर्यटकों की लगी भीड़, अलर्ट जारी…

सावन का महीना चल था है तो कावड़ियों की भीड़ भी इन दिनों ओरछा पहुंच रही है। बेतवा नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखने के लिए पर्यटक भी काफी संख्या में ओरछा पहुंच रहे हैं। इसको देखते हुए भी प्रशासन द्वारा नदी पर अलग अलग टीमों को तैनात किया है। साथ ही लगातार नदी से दूर रहने अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है। SDRF की टीम और पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।

जलमग्न हुआ जटाशंकर धाम

छतरपुर के जटाशंकर धाम में मूसलाधार बारिश होने से यह धार्मिक स्थल जलमग्न हो गया है। बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ही पानी ने पूरी जगह को अपनी आगोश में ले लिया। बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में भारी संख्या में शिव भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन इस दौरान तेज बारिश हुई और बारिश का पानी सीढ़ियों सहित पूरे मंदिर परिसर में भर गया। जिससे भक्त इधर उधर छिपते नजर आए। वही मंदिर के ऊपर स्थित पहाड़ी से जल की धारा इतनी तेज थी कि भक्तों में हड़कंप मचा हुआ था। गनीमत यह रही कि कोई अनहोनी या भक्त पानी के तेज बहाव की चपेट में नहीं आया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus