शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल एयरपोर्ट पर डेढ़ करोड़ की ज्वेलरी गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला यात्री अमेरिका से भोपाल पहुंची थी। जिसने हीरे की चैन, अंगूठी और अन्य कीमती समान गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। यह पूरा मामला शनिवार की रात राजभोज हवाई अड्डे का है।

महिला यात्री शालिनी बाफना का दावा है कि उसने ज्वेलरी चेक इन बैग में रखी थी। इसकी शिकायत भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो को मेल के जरिए की गई है। वहीं CISF की टीम से एयरपोर्ट के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई। बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान भी बैग में ज्वेलरी का कोई पैकेट या संदिग्ध सामग्री दिखाई नहीं दी। इस पूरे मामले की जानकारी संबंधित एयरलाइन इंडिगो को भी दी है।

ये भी पढ़ें: शहडोल में कोहरे ने रोकी रफ्तार: गणतंत्र दिवस के दिन शून्य के करीब विजिबिलिटी, 5 मीटर तक सिमटी दृश्यता, ठंड बढ़ने के आसार

हालांकि महिला पैसेंजर को बता दिया गया है कि सीसीटीवी फुटेज और स्कैनिंग रिपोर्ट में ज्वेलरी के गायब होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। महिला यात्री शालिनी अमेरिका से भोपाल पहुंची थीं। वह भोपाल से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में सवार होने वाली थीं। वहीं एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में किसी तरह की चोरी या गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल इंडिगो और शिकायतकर्ता शालिनी बाफना के बीच संपर्क बना हुआ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m