शब्बीर अहमद,भोपाल। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पा’ की कहानी आपको याद होगी. जिसमें प्रोजेरिया नामक जेनिटिक डिसऑर्डर से ग्रस्त 12 साल के बेहद बुद्धिमान बालक था. ठीक ऐसी ही कहानी राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद की मजदूर कॉलोनी में रहने वाली 8 साल की गुंजन शाक्य की है. गुंजन भी प्रोजेरिया से ग्रस्त है. डॉ. जीशान हनीफ से उसने एक दिन का डॉक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी. रविवार को मोती मस्जिद के पीछे चहक हॉस्पिटल में गुंजन डॉक्टर बनकर पहुंची, यहां पहुंचने पर अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया.  

घर के बाहर लगी डॉक्टर की नेमप्लेट, कार से पहुंची अस्पताल

गुंजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान से एक दिन का डॉक्टर बनने का सपना पूरा में मदद करने की गुहार लगाई थी. इसके बाद स्थानीय समाजसेवियों ने एक संस्था और निजी अस्पताल से बात कर उसकी डॉक्टर की पूरी ड्रेस तैयार कराई. उसके घर के बाहर डॉक्टर गुंजन शाक्य की नेमप्लेट लगाई गई.

जीरो वेस्ट वेडिंग कांसेप्ट पर शादी: एक विवाह ऐसा भी, जहां नहीं हुआ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल, मेहमानों को गिफ्ट में दिए गए खाद 

स्थानीय समाजसेवियों फैजुद्दीन खान, इमरान उज्ज्मा, विजय अय्यर, सोहेल हसन, मुनीस खान, सलाउद्दीन ने उसके लिए पूरा इंतजाम कर कार बुक की. गुंजन ने चहक अस्पताल पहुंचकर मरीज भी देखे और भर्ती मरीजों से उनकी बीमारी और इलाज के बारे में बात की.

पिता ने अमिताभ बच्चन और सोनू सूद से मदद की लगाई गुहार

गुंजन के पिता गोपाल शाक्य मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. गोपाल बताते हैं कि वह पढ़ने लिखने में तेज है, लेकिन हमारे पास इसके इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. वह आम बच्चों से काफी बड़ी दिखती है. वह डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन हमारे पास तो दो वक्त के खाने की व्यवस्था जैसे तैसे हो पाती है. यदि सरकार मदद करे, तो गुंजन के डॉक्टर बनने का सपना साकार हो सकता है. गोपाल ने फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और सोनू सूद से भी मदद की गुहार लगाई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus