शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां राजस्व विभाग के आरआई अनिल कुमार मालवीय को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों ट्रैप किया है. भोपाल लोकायुक्त की टीम ने आरआई को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. कहीं न कहीं कड़े कानून नहीं होने के वजह से रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारी पकड़े जाने के बाद भी बच जाते हैं. इसीलिए इनके हौसले बुलंद हैं.

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड एएसआई जेपी त्रिपाठी को अपने जमीन का सीमांकन करवाना था. जिसके एवज में राजस्व विभाग के आरआई अनिल कुमार मालवीय ने 30 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी. इस मामले की शिकायत रिटायर्ड एएसआई जेपी त्रिपाठी ने लोकायुक्त से कर दी. फिर रंगे हाथों ट्रैप करने का प्लान बनाया गया.

BREAKING NEWS: मप्र में अब जनता चुनेगी महापौर, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष, कमलनाथ सरकार का फैसला बदलने शिवराज सरकार जल्द लाएगी अध्यादेश

लोकायुक्त की टीम ने पूरे प्लानिंग के तहत शिकायतकर्ता को आरआई के पास रिश्वत देने के लिए भेजा गया. जैसे ही आरआई अनिल कुमार मालवीय 25 हजार रूपये घूस ले रहा था, उसे दबोच लिया गया. आरआई रिश्वत लेने के लिए प्राइवेट आदमी रखा हुआ था. जो पैसे लिया करता था. इस बार भी वो ही पैसे लेने आया था.

अजब एमपी की गजब पुलिसः नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट नहीं लिखी, पिता ने फांसी लगाकर दे दी जान, मौत के बाद लगाया पॉक्सो एक्ट

रिटायर्ड एएसआई की ग्राम हनोतिया आलम में 5000 स्क्वायर फीट की जमीन है. उस जमीन को सीमांकन करने के एवज में आरआई ने 30 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी. आरोपी आरआई के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. प्रियदर्शनी अधिष्ठान पर लोकायुक्त के टीम की कार्रवाई आगे भी जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus