अमृतांशी जोशी/शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (MP BJP Meeting) में बैठकों का दौर जारी है। रविवार को बीजेपी कार्यालय में मीटिंग हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री और एमपी चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए। नेताओं ने अलग-अलग बैठकों में मंथन किया। इसमें आगे की सियासी रणनीति तय की गई है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहे।
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बचा हैं। इसे देखते हुए भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और अश्वनी वैष्णव ने शनिवार से मोर्चा संभाल लिया है। दोनों नेताओं ने प्रदेश बीजेपी ऑफिस में शनिवार को अलग-अलग बैठकों में मंथन किया। रविवार को भी प्रदेश चुनाव प्रभारियों ने बीजेपी मीडिया विभाग की बैठक ली।
इस मीटिंग में सोशल मीडिया विभाग के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली। जिसमें चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कई अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी ताकत के साथ अपनी बात रखें। विपक्ष के खिलाफ कागजों और सबूतों को सार्वजनिक करें। विपक्षी दलों की गलत बयानी पर तत्काल एक्शन लें।
साथ ही केंद्र में कांग्रेस शासन काल के 20 लाख करोड़ के घोटालों पर फोकस करने, दिग्विजय और कमलनाथ सरकार की खामियों, कमियों और गड़बड़ियों के मामले पर आक्रामक रहने, विपक्ष के गलत बयान और भ्रामक जानकारी के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने के निर्देश दिए है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव मीडिया एनालइज सेंटर की स्थापना की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर रोजाना रणनीति बनेगी। बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बताया कि कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है। जिसमें पदाधिकारियों को अधिक आक्रामकता और सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक