विजेंद्र सिंह राणा, सीहोर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वीआईटी यूनिवर्सिटी से 75 लड़कियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि 20 से 25 लड़कियों के MMS लीक किए गए। इसे लेकर विश्वविद्यालय के गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने VIT यूनिवर्सिटी में जमकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय के सामने वाली सड़क पर आवागमन बंद कर दिया। रोड पर बैरिकेड लगाकर यूनिवर्सिटी मुर्दाबाद के नारे लगाए। ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ दिनों पहले यहां पर लड़कियों के प्राइवेट रूप और बाथरूम में कैमरे लगाकर उनका एमएमएस बनाया गया और कुल 75 लड़कियों को सस्पेंड किया गया। जिसमें 20 से 25 लड़कियों के MMS बने उनको भी अपनी आवाज उठाने पर यूनिवर्सिटी से निलंबित किया गया है।
छात्र ने लगाए गंभीर आरोप
राजस्थान के नागौर के रहने वाले VIT छात्र अर्पित गोदारा ने बताया कि 6 तारीख की रात में हॉस्टल में कोई इंसीडेंट होता है। हमें यह पता नहीं की कौन सी घटना होती है। लेकिन काफी लड़कियों की शिकायत आती है कि हमारे साथ कुछ गलत हुआ है। इसे लेकर मैंने एक पोस्ट किया। जिसमें लिखा- कि अगर किसी लड़की के साथ कुछ हुआ है तो हमें बड़ा भाई सझकर वो बता सकते हैं। हमसे जितनी भी हेल्प होगी हम करेंगे।
अपराधी जैसा किया ट्रीट
छात्र अर्पित ने बताया कि पोस्ट करने के बाद मेरे पास 7 तारीख की रात करीब 8.30-9 बजे वाइस चांसलर का कॉल आता है। जिसमें कहा जाता है कि आपको अभी VIT यूनिवर्सिटी आना पड़ेगा, एक इमरजेंसी है। अर्पित ने कहा कि मैं आष्टा में रहता हूं, वहां से वैन कर भोपाल वीआईटी आता हूं। आते ही साथ वाइस चांसलर मेरे ऊपर हाथ उठाने की कोशिश करता है। फिर रजिस्ट्रार के केबिन में ले जाता है। जहां मेरे साथ अपराधी की तरह ट्रीट करते है।
ये भी पढ़ें: ‘प्यार तूने क्या किया’: प्रेम-प्रसंग में युवक ने खुद को गोली मारकर उड़ाया, मौत का LIVE वीडियो देख रह जाएंगे दंग
रजिस्ट्रार पर लगाए सनसनीखेज आरोप
स्टूडेंट अर्पित ने बताया कि मेरे घर वालों को भी धमकी देते हैं कि आपके बच्चों को निकाल रहे है। इससे मेरे घर वाले भी परेशान हो जाते हैं। रजिस्ट्रार यहां भी बोलता है कि मेरी लड़कियों के प्रति कोई बहन की भावना नहीं है। मैं सिर्फ यहां पर गर्लफ्रेंड बनाने आया हूं। वहीं पुलिस से शिकायत करने वाले सवाल पर आर्पित ने कहा कि इसकी शिकायत नहीं की है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक