अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश में ओलावृष्टि (hailstorm) पर मुआवजे की सियासत पर कहा कि कमलनाथ (Kamal Nath) बस ट्वीट और खत लिख सकते हैं। हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) गांव-गांव घूम रहे है। कांग्रेस (Congress) की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाती है। PFI के खिलाफ चार्जशीट को लेकर कहा कि साजिश करने वाले लोग बचेंगे नहीं।

ओलावृष्टि पर सियासत

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि क्या कभी दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh), कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष को ओला पीड़ितों के पास जाते हुए देखा है। हमारे सीएम शिवराज सिंह गांव-गांव, नगर-नगर घूम रहे हैं, वो गए हैं। हम खुद होकर आए हैं। कमलनाथ जी बस खत लिख सकते हैं या ट्वीट कर सकते हैं। कांग्रेस की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। प्रदेश का किसान देख रहा है कि यह किस तरीके से घड़ीयाली आंसू बहाते हैं।

50% से ज्यादा फसल नुकसान पर 32 हजार प्रति हेक्टेयर मिलेगा मुआवजा: CM शिवराज ने लिया जायजा, PM मोदी को भी दी जानकारी, हर नुकसान की होगी भरपाई

PFI के खिलाफ चार्जशीट को लेकर कही ये बात

नरोत्तम मिश्रा ने पीएफआई (PFI) के खिलाफ चार्जशीट को लेकर कहा कि एक बड़ी कार्रवाई की गई है। कई दस्तावेज बरामद हुए है, जिनका बाहर बताना सही नहीं, पर ये बड़ी कार्रवाई है। ऐसे साजिश करने वाले लोग बचेंगे नहीं।

बीजेपी की बैठक

आज शाम होने वाली बीजेपी की बैठक (BJP meeting) के बारे में भी जानकारी दी है। गृहमंत्री ने कहा कि आज विधायक दल की बैठक है, जिसमें कई विषयों को लेकर मंथन होगा, विकास की बात भी विधायकों से की जाएगी। लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को कैसे और ज्यादा सफल बनाना है। इसे लकेर विधायक दल की बैठक में चर्चा हो सकती है। हमारा एजेंडा बहुत ही स्पष्ट है, विकास का एजेंडा बैठक में लाडली बहना प्रमुख विषय रहेगा।

चुनावी साल मे फिर कर्जा लेगी शिवराज सरकार: 4 हजार करोड़ का लेगी ऋण, 2 महीने के अंदर 23 हजार करोड़ का ले चुकी है लोन

राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा जी का स्वागत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के नए कार्यालय का भूमिपूजन करने आ रहे है। आगे की योजनाओं और नीति पर भी विचार होगा।

जेपी नड्डा 26 मार्च को आएंगे भोपाल: BJP के नए भवन का करेंगे भूमिपूजन, इधर सीएम शिवराज सिंह ने बुलाई मंत्री-विधायकों की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus