शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शहीदों, महापुरुषों और पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमाएं लगेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने नगरीय निकायों में विकास लिए 431 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है। विशेष निधि से नगरों का सौंदर्यीकरण, शहीदों-महापुरूषों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी।

प्रदेश के 356 नगरीय निकायों में अधोसंरचना से जुड़े विकास कार्य होंगे। सीमेंट कांक्रीट सड़क, डामरीकृत सड़क डिवाइडर निर्माण, पार्कों का निर्माण, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, शमशान घाट निर्माण जैसे विकास कार्य किये जाएंगे। इस राशि से स्मारकों के निर्माण के साथ शहीदों और महापुरूषों की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाएंगी।

PM Modi के ग्रैंड वेलकम की तैयारी: आज भोपाल आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव, कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, तैयारियों की करेंगे समीक्षा

राजधानी भोपाल (Bhopal) में टंट्या मामा, शहीद चंद्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू, अमर बलिदानी हेमू कलाणी, स्व. कैलाश सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा स्थापित होंगी। भारत माता मंदिर स्मारक भी बनाया जाएगा।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: सीएम शिवराज आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, भाजपा सह प्रभारी रामशंकर कठेरिया भोपाल-गुना, कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा

वहीं सागर (Sagar) में अमर बलिदानी महाराणा प्रताप, नगर पालिका सौंसर में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। नगर परिषद माखन नगर में राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की मूर्ति स्थापित होगी। समस्त निकायों को जल्द काम शुरू करने के लिए निर्देश दिये गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus