भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) में प्रोफेसर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में सबूत जुटा लिए हैं. इसी बीच प्रोफ़ेसर तपन मोहंती के खिलाफ बस में बैठकर छात्र और छात्राएं महिला थाने FIR कराने पहुंचे हैं. शिकायत करने पहुंची 5 लड़कियों को पुलिस की गाड़ी से महिला थाने से दूसरी जगह ले गई है. जबकि लड़कियों के साथ आये दो युवक थाने के अंदर मौजूद हैं.

पत्नी निकली पति की कातिल: छोटे से विवाद में पति के सिर में दे मारा मूसल, मौत होने पर करंट का झटका भी दिया, ऐसे खुला राज  

सीएम ने मामले में लिया था संज्ञान

NLIU  यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने प्रोफ़ेसर तपन मोहंती पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. प्रोफेसर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेज रहा था. 500 छात्राओं ने CM से शिकायत की थी. इस मामले में सीएम ने संज्ञान लिया था. CM ने डीजीपी और पुलिस कमिश्नर भोपाल को संबंधित शिक्षक के विरुद्ध जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

बेटा बना कातिल: मां से अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, पहले शराब पार्टी दी, फिर बुआ के बेटे के साथ मिलकर रेत दिया गला, 2 गिरफ्तार

कटनी में 2.5 करोड़ का गांजा जब्त

इधर कटनी जिले के कुठला थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाईपास के पास रात को ट्रक से ढाई करोड़ के अधिक का गांजा जब्त किया है. होली की पेट्रोलिंग करते कुठला पुलिस ने यह गांजा पकड़ा है. ट्रक जबलपुर से मैहर तरफ जा रहा था. पुलिस को देखते ड्राइवर भगाते समय ट्रक पलटा डाला. पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक से 1150 किलो गांजा जब्त किया है. जिसकी कीम करीब 2.5 करोड़ आंकी गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus