अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश-आंधी पर ब्रेक लगा है। प्रदेश में अब तेजी से तापमान (temperature) बढ़ने लगा है। गर्मी (Heat) ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। कई जगहों पर चार से पांच डिग्री तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज और कल में तेज़ी से तापमान बढ़ने की संभावना है। रतलाम और नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 39 डिग्री तक पहुंच गया। भोपाल में 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ तापमान 36.7 डिग्री पर रहा। ग्वालियर में तापमान 38.8 डिग्री रहा। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

मणिपुर हिंसा में फंसे एमपी के 30 छात्र: फोन और इंटरनेट बंद होने से नहीं हो पा रहा संपर्क, बीजेपी विधायक ने सीएम से लगाई मदद की गुहार, एयरलिफ्ट कर वापस लाने के लिए लिखा पत्र

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने देर रात शाजापुर, इंदौर, नीमच, देवास, उज्जैन, मंदसौर में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया था। अब प्रदेश में ईरान से आ रहे डिस्टर्बेंस के कारण 8 या 9 मई के बाद मौसम बदल सकता है।

MP में चुनावी साल में कर्मचारियों की बल्ले बल्ले: सातवां वेतनमान देने की तैयारी में सरकार, 10 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, 48 हजार स्थाई कर्मियों को मिलेगा लाभ

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, प्रदेश में इस हफ्ते भी लू चलने की संभावना नहीं है। आज सुबह से ही कई इलाकों में बादल छाए हुए है। भोपाल, उज्जैन समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश में बादल छाये रहेंगे। कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus