सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मणिपुर हिंसा (manipur violence) के बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के करीब 30 छात्र (Student) इंफाल (Imphal) फंसे हुए हैं। खंडवा (Khandwa) के तीन छात्रों सहित प्रदेश के कई छात्र इंफाल यूनिवर्सिटी (Imphal University) में पढ़ते है। फोन और इंटरनेट बंद होने के चलते छात्रों से परिजनों का संपर्क होना भी मुश्किल हो रहा है। सभी छात्रों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मदद की गुहार लगाई है।

पंधाना विधायक राम दांगोरे (Ram Dangore) ने परिजनों की तरफ से सीएम शिवराज को मदद के लिए पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा- इंफाल के एनएसयू विश्वविद्यालय में मध्य प्रदेश के लगभग 30 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें खंडवा के 3 विद्यार्थी शामिल हैं। मणिपुर राज्य में दंगे के हालात निर्मित होने के बाद स्थितियां अनियंत्रित हो गई हैं, जिसके कारण मेघालय, नागालैंड, मणिपुर सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। अत: आपसे आग्रह है, कि खंडवा सहित मध्य प्रदेश के अन्य विद्यार्थियों को ‘एअरलिफ्ट करवाकर रेस्क्यू कर वापस मध्यप्रदेश लाये जाने का अनुरोध है।

MP Morning News: आज सीएम शिवराज दिल्ली दौरे पर, सिवनी जाएंगे कमलनाथ, भोपालवासियों को मिलेगी नई सौगात, इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी

विधायक राम दांगोरे ने मुख्यमंत्री कार्यालय मोबाइल से बात कर मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को लाने के प्रयास किए जाएंगे। खंडवा के जो विद्यार्थी हैं उसमें शशिभान तिवारी, हर्ष राव, शिवम राय है। उन्हें तुरंत एअरलिफ्ट कर उनका रेस्क्यू कर उन्हें वापस मध्यप्रदेश लाया जाए। हिंसा के कारण वहां फोन और इंटरनेट सेवा बंद है इससे छात्रों के परिजनों का संपर्क नहीं हो पा रहा है।

भोपाल रेलवे स्टेशन की वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग बनकर तैयार: आधुनिक यात्री इनफार्मेशन सिस्टम जैसी मिलेंगी सुविधाएं, कल सांसद-मंत्री करेंगे उद्घाटन

मणिपुर हिंसा पर कमलनाथ ने जताई चिंता

मणिपुर हिंसा पर एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मणिपुर में जारी हिंसा और उपद्रव से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। इंटरनेट व संचार सेवाएँ बंद है। इम्फ़ाल की नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सहित राज्य के अन्य शिक्षण संस्थानों में मध्य प्रदेश के अनेक छात्र अध्ययनरत हैं। मध्य प्रदेश में हम सब इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मेरा मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के साथ संवाद स्थापित कर मणिपुर हिंसा में फंसे इन बच्चों की सुरक्षित मध्य प्रदेश वापसी सुनिश्चित करायें।

बता दें कि मणिपुर में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सेना और सीआरपीएफ के जवान लगातार गस्त कर रहे हैं। जवानों की तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

मणिपुर में फंसे छात्रों की तस्वीर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus