अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10:45 बजे रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। जहां सीएम स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते है। एमपी की राजनैतिक घटनाक्रमों की जानकारी से पार्टी आलाकमान को अवगत करा सकते है। दिन भर दिल्ली दौरे पर रहेंगे और रात 9:15 बजे दिल्ली से भोपाल लौटेंगे।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज सिवनी जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे सुबह 10.30 बजे जिले के उदैपानी पहुंचेंगे। सुबह 11:15 बजे मंडलम सेक्टर कार्यकर्ताओं से बैठक/ कांग्रेस प्रकोष्ठ और विभागों की बैठक लेंगे। सुबह 11:45 बजे जनसभा में शामिल होंगे। ऐसे सीटें जिनको कांग्रेस ने लंबे समय से गंवाया है, वहां पर पहुंचकर कांग्रेस के दिग्गज नेता संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। कमलनाथ मंडल सेक्टर की बैठक में ज़मीनी रिपोर्ट लेकर आगामी रूपरेखा तैयार करेंगे।

भोपाल रेलवे स्टेशन की वर्ल्ड क्लास बिल्डिंग बनकर तैयार: आधुनिक यात्री इनफार्मेशन सिस्टम जैसी मिलेंगी सुविधाएं, कल सांसद-मंत्री करेंगे उद्घाटन

भोपाल रेलवे स्टेशन

भोपालवासियों को आज एक नई सौगात मिलेगी। भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर 17 करोड़ रुपए की लागत से नयी बिल्डिंग बनी है। मंत्री विश्वास सारंग और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। उद्धाटन समारोह में पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता भी मौजूद रहेंगे। इसमें यात्रियों के लिए पाड होटल, बैबी फीडिंग रूप, किड जोन, मल्टी कुजीन रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी। नई बिल्डिंग में एनाउंसमेंट सिस्टम भी शुरू किया गया। नई बिल्डिंग में कई सारी कमर्शियल एक्टिविटीज होंगी।

बिजली गुल

भोपाल नगरवासी कृपया ध्यान दें। आज कई इलाक़ों में बिजली गुल रहेगी। कई इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। कुछ जगहों पर दो शिफ्ट में मेंटेनेंस का काम होगा। सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक एमपी नगर जोन-2, सिग्नेचर 99, सागर प्रीमियम टॉवर, अंबर कॉम्पलेक्स, चेतक कॉम्पलेक्स एवं आसपास के इलाकों में मेंटेनेंस किया जाएगा। वहीं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एमपी नगर जोन-1, मीरा कॉम्पलेक्स, प्रेम कॉम्पलेक्स एवं आसपास के क्षेत्र में मेंटेनेंस के चलते सप्लाई नहीं होगी।

मंत्री की फर्जी आईडी बनाकर ठगी: ठग ने व्हाट्सएप पर मांगे पैसे, हरदीप सिंह डंग ने पुलिस से की शिकायत, समर्थकों से की ये अपील

हड़ताल

NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है। 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। कल भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। संविदा के 32 हजार स्वास्थ्य कर्मचारी आंदोलन में भोपाल पहुंचेंगे। जहां नीलम पार्क में आंदोलन किया जाएगा। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी सीएम हाउस घेरने की तैयारी में है। आज शाम तक अल्टीमेटम दिया गया है। मांगे नहीं मानी तो परिवार सहित 32 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी मैदान में उतरेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus