सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में मंत्री के नाम सोशल मीडिया (social media) पर फर्जी आईडी (fake ID) बनाकर ठगी (Fraud) का मामला सामने आया है। ठग ने मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) की फर्जी आईडी बनाकर समर्थकों से पैसे मांगे। जानकारी के बाद मंत्री हरदीप सिंह डंग ने समर्थकों से सावधान रहने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मंत्री हरदीप सिंह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा- व्हाट्सएप (Whatsapp) पर मेरी तस्वीर (Photo) का इस्तेमाल कर किसी नंबर से रुपए मांगे जाने की जानकारी मुझे प्राप्त हुई है। यह हरकत किसी साइबर फ्रॉड द्वारा करने की कोशिश की गई है। मैने अधिकारियों को भी शिकायत भेज दी है। आप सभी से भी आग्रह है कि कृपया सचेत रहें और आज तथा भविष्य में भी इस तरह की किसी भ्रामक संदेश से बचें एवं सावधान रहें।

सत्यनारायण सत्तन को सीएम ने किया तलब: कहा- संघात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा करने जा रहा हूं, दिग्विजय मेरे मित्र, अब तक मेरे संपर्क रहे हैं, भोपाल जाने से पहले मंत्री उषा ठाकुर ने बंद कमरे में की मुलाकात

मुरैना गोलीकांड पर नेता प्रतिपक्ष का बड़ा बयान: गोविंद सिंह ने बताया पुलिस फेलियर, कहा- पुलिस कमिश्नर सिस्टम से बढ़ रहे अपराध, कांग्रेस सरकार बनने पर किया जाएगा बंद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus