संतोष राजपूत, शुजालपुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर रेलवे स्टेशन में बीती रात उस समय हंगामा मच गया, जब एक बदमाश ट्रेन के AC कोच में बैठी एक महिला का पर्स छीनकर भाग गया। जिसके बाद प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर जमकर हंगामा मच गया। करीब एक घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म में भी खड़ी रही। यात्री रेलवे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हंगामा करते रहे। 

कैग की रिपोर्ट को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार पर साधा निशाना: ट्वीट कर कहा- मुख्यमंत्री के गृह जिले सहित 12 जिलों में 15 करोड़ का हुआ घोटाला

मिली जानकारी के अनुसार मदुरै से बीकानेर की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन क्रमांक 22631 में एसी कोच क्रमांक बी 1 में यात्रा कर रही विनीता ने बताया कि उनकी सीट पर रखा पर्स कोई उठाकर भाग गया। पर्स में मोबाइल, नगदी सहित अन्य कीमती सामान रखा था। पहले से कोच में सवार व्यक्ति शुजालपुर रेलवे स्टेशन आते ही पर्स सीट से उठाकर अचानक भागने लगा। रेलवे कोच में हंगामा मचा तो ट्रेन में तैनात पुलिस बल के साथ ही अन्य यात्री भी वहां पहुंच गए। वारदात कर भागे बदमाश का पुलिस तत्काल कोई सुराग नहीं लगा पाई। महिला यात्री विनीता की शिकायत रेलवे पुलिस ने फटे हुए कागज पर लिखने की कोशिश की, तो कोच में सफर कर रहे अन्य महिला यात्री व सहयोगी आक्रोशित हो गए। फटे कागज पर एफआईआर लिखने का विरोध करते हुए यात्रियों ने रेलवे पुलिस पर यात्रियों की सुरक्षा का मखौल उड़ाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। 

MP में सराफा व्यापारी को गोली मारकर लूट का मामला: 2 आरोपी गिरफ्तार और 3 फरार, 2 कट्टा समेत लूट का सामान जब्त

दरअसल शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन का स्टॉपेज केवल 2 मिनट का है, लेकिन यह यात्री ट्रेन लगभग 1 घंटे तक प्लेटफार्म पर हंगामे के कारण खड़ी रही। हंगामे को देखते हुए रेलवे पुलिस ने शुजालपुर मंडी पुलिस थाना के बल को भी रेलवे स्टेशन पर बुलाया। रेलवे पुलिस व सिटी पुलिस का दल तत्काल बदमाश की तलाश में रवाना हुआ और आसपास जमकर सर्चिंग रात 2 बजे तक जारी रही। जिस महिला का पर्स चोरी हुआ था, उसका मोबाइल भी पर्स में था। फिलहाल पर्स चोरी करके भागे बदमाश का पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus