शब्बीर अहमद, भोपाल। Bhopal To Nepal Train: तीर्थ यात्रियों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। भोपाल-नेपाल के बीच तीर्थ यात्री ट्रेन चलेगी। नागपुर से ट्रेन चलेगी जो एमपी के कई शहरों से होते हुए पशुपतिनाथ (नेपाल) जाएगी। नेपाल के लिए रानी कमलापति-इटारसी होकर रेल रेस्टोरेन्ट के साथ भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन जाएगी। 

दरअसल, मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। जो 4 अक्टूबर 2025 को नागपुर शहर से “पशुपतिनाथ (नेपाल) दर्शन यात्रा” के लिए रवाना होगी। 

यह ट्रैन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना रेलवे स्टेशनों से होते हुए जाएगी। जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 9 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में चितवन राष्ट्रीय उद्यान, पोखरा एवं काठमांडू के दर्शनीय एवं धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H